(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाकियू पदाधिकारियों ने उपमंडल क्षेत्र में ट्यूबवैल कनेक्षन जारी करने में कोताही बरतने व कृषि क्षेत्र में डीएपी किल्लत पर कड़ा रोष प्रकट किया। किसान संगठन पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि जल्द ही उनको कनेक्षन नहीं दिया गया तो 1 जून को उपमंडल मुख्यालय पर भुखहड़ताल शुरु करेंगे।
कस्बे के किसान भवन में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की सत्तासीन सरकारें किसान व कमेरे वर्ग के हितों से कुठाराघात कर रही हैं। जब से देश के किसान, नौजवान ने अपने अधिकारों के लिए करवट ली है तब से सरकारें इन पर किसी न किसी तरह झूठे आरोप लगाकर आंदोलन को कमजोर करना चाहती है। मौजूदा समय में कपास की फसल बिजाई कार्य चल रहा है लेकिन उनको चार बार के सीजन गुजरने के बाद भी कनेक्षन नहीं दिए गए हैं।
क्षेत्र की जनप्रतिनिधि पूरी तरह कमजोर अनुभवहीन है और इसका खामियाजा गरीब व भोले भाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है। सांसद, विधायक द्वारा दो-दो साल तक चुप्प रहने के बाद अब किसानों के आंदोलन के कारण कनेक्षन शुरु किए गए तो सत्तापक्ष ने वरिष्टता सूचि के नाम पर पहले से तैयार लगभग तीन सौ आवेदकों का भी काम बंद कर दिया है जिससे उनमें रोष बना हुआ है।उन्होंने कहा कि बिजली विभाग क्षेत्र के किसान व ग्रामीण उपभोक्ताओं के साथ सौतेला बर्ताव कर रहा है। उनको गलत बिल देकर जबरन वसूली की जा रही है जबकी उनके द्वारा विभाग को दो-दो साल पहले पांच पांच लाख रुपये जमा करवाने के बावजूद उनके ट्यूबवैल कनेक्षन देने में जानबूझ कर देरी बरती जा रही है।
किसान सरकार के झूठे आश्वासनों पर नहीं बल्कि स्वयं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा
किसान सरकार के झूठे आश्वासनों पर नहीं बल्कि स्वयं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा। किसान संगठन पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि जल्द ही उनको कनेक्षन नहीं दिया गया तो 1 जून को उपमंडल मुख्यालय पर भुखहड़ताल शुरु करेंगे। उनके अलावा महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, रामौतार लाड, गिरधारी मोद, रणधीर हुई, सतबीर बाढड़ा, प्रताप हंसावास, करणसिंह, धर्मपाल सिंह, कमल सिंह हड़ौदी, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश, जगत सिंह बाढड़ा, मुख्तयार सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : तेज आंधी तुफान से हरे पेड़ टूटे, सोलर प्लेटें क्षतिग्रस्त