Charkhi Dadri News : आयुष विभाग दादरी ने पूरे जिले में 1475 लोगों को करवाया योगाभ्यास

0
170
Ayush Department Dadri made 1475 people practice yoga in the entire district
योगाभ्यास कर्मचारी व बच्चे।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। उपायुक्त चरखी दादरी मुनीश शर्मा के निर्देशानुसार व आयुष विभाग हरियाणा द्वारा जारी नई कार्यक्रम सारिणी के तहत जिला चरखी दादरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां लगातार तेज होती जा रही है। पूरे जिले के अलग अगल ग्रामीण, शहरी, कस्बाई इलाकों में लगातार सभी को इस विषय में जागरूक किया जा रहा है, इसके साथ ही नियमित तौर पर योग का अभ्यास भी करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राकेश वशिष्ठ ने बताया कि शनिवार को जिले भर के अलग अलग स्थानों पर स्थित सभी आयुष डिस्पेंसरी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, योग व्यायामशालाओं में आदि लगभग 48 स्थानों पर नागरिकों को योग कराया गया। इसके तहत पूरे जिले में 1475 लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। इसके साथ ही सामांतर रूप से आयुष विभाग ने उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भी 250 लोगों को योगाभ्यास करवाया।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि योगाभ्यास के साथ साथ लोगों को नित्य योग करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। इसमें पूरे जिले से सभी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों, फार्मासिस्टों, योग सहायकों और योग इंस्ट्रक्टरों द्वारा अपनी सेवाए लगातार दी जा रही है।उन्होंने बताया कि इसके अलावा इन सभी कार्यक्रमों में औषधीय पौधें भी वितरण किये है सभी संस्थान के अलावा अनेकों जगहों पर औषधीय पौधे रोपित किए गए। इसके तहत 56 पौधों का रोपण किया गया तथा 480 पौध नागरिकों को वितरित करते हुए योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया गया।

Charkhi Dadri News : पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत आवश्यक: कुलदीप शास्त्री