- अंतररष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर पौधों को गोद लेकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। अतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर गांव खोरड़ा स्कूल स्टाफ सदस्यों ने पौधों को गोद लेकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।आज हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड पंचकूला के मार्गदर्शन में जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष श्री रणदीप सिंह जौहर के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस राजकीय उच्च विद्यालय खोरड़ा में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में रंगोली रैली, पेड़ों को गोद लिया गया एवं भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता की गई, स्लोगन, तथा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया इस समय बतौर मुख्य अतिथि वनराजिक अधिकारी रविंद्र कुमार, उपवन राज्य का अधिकारी राजेश कुमार ,उपवन राजिक अधिकारी चरखी दादरी सोमदत्त, जितेंद्र डांडमा ने भाग लिया।
वन राजिक अधिकारी रवींद्र ने बताया कि जैव विविधता जीवन का अभिन्न अंग है और इसे बचाए रखना मानवता का धर्म है इसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते इसी समय स्कूल प्रांगण में पौधे लगाए गए एवं सभी बच्चों ने रैली निकाली तथा स्कूल प्रांगण में उपस्थित छोटे पौधों को स्कूल स्टाफ गांव एवं बच्चों ने मिलकर गोद लिया और गोद लेकर उन्हें बचाने की और जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के ऊपर लोगों को जागरूक करने का काम किया
इस समय जैव विविधता बोर्ड की जिला समन्वयक बबीता श्योराण द्वारा प्रकृति के साथ संयम और सतत विकास प्रक्रिया अपनाने के लिए आग्रह किया गया एवं मुख्य अध्यापक सुनील कुमार द्वारा जैव विविधता के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है इसे बचाए रखना ही हमारा में उद्देश्य है इस अवसर पर गांव के सरपंच रामफल जी, धर्मवीर शास्त्री जी वह स्कूल स्टाफ एवं बलराम, संदीप , अमित, मनोज कुमार,जयसिंह नंबरदार, रन सिंह फौजी ,धर्मपाल शर्मा, प्रेम, आनंद, उर्मिला देवी ,कमला, कविता जी मदन पवन एवं संदीप कुमार वनराजिक अधिकारी रविंद्र कुमार वन विभाग से सुरेंद्र, सोमनाथ राजेश, वर्षा ,पूजा राजवीर, उपस्थित रहे।
Charkhi Dadri News : जैव विविधता के संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी: डा. ज्योति शर्मा