• गांव भारीवास में माडल दादरी जिला बनाओ संगठन का प्रयास सराहनीय

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओ सगठन द्वारा गांव भारीवास में सभी ग्रामीणों के सहयोग से रोजगार मेला लगाया गया। इसमें पूरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों झज्जर, रोहतक, गुरूग्राम की प्रसिद्ध कंपनियों जेबीएम, योमाटा, कृष्णा मंसुरी आदि से आए हुए प्रतिनिधियों ने युवाओं को इंटरव्यू के जरिए चयनित किया।जानकारी देते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल बलवान साहू ने बताया कि कंपनियों द्वारा 39 युवाओं को साथ में कार्य करने के लिए चयनित किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह संगठन द्वारा लगाए जाने वाले रोजगार मेलों की कडी में 223वां आयोजन रहा। इसमें शिरकत करते हुए मीर सिंह, भवन सिंह, गजराज सैनी व क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों ने विधिवत उदघाटन कर आरंभ करवाया व संगठन के सामाजिक मुहिमों की तारीफ की।अधिवक्ता अनिल बलवान साहू ने सभी का सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार जताया व विश्वास दिलाया कि सामाजिक कार्यों में सहभागिता की मुहिम इसी प्रकार चलती रहेगी।मौके पर पुलकित, धर्मपाल रावा, देवेंद्र सोढी, विजय श्योराण, बाबर, अशोक, देशराज, विनोद, बजरंग, मुकेश, बंधन, जोगिंद्र, मनोज आदि थे।

Charkhi Dadri News : मिडिएशन फॉर द नेशन अभियान शुरू, वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली को मिलेगा बढ़ावा