(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में प्रज्ञा माध्यमिक विद्यालय भांडवा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। विधालय की छात्रा तमन्ना ने प्रदेश भर में छठ स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है।
प्रज्ञा विद्यालय निदेशक युद्धवीर सिंह अहलावत, प्रबंध समिति सदस्य सदाराम डबास तथा प्रधान कृष्ण जेवली ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों, अभिभावकों और समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विद्यालय की मेधावी छात्रा तमन्ना पुत्री श्री वीरेंद्र साहू ने 98.2त्न अंक 491/500 अर्जित कर संपूर्ण हरियाणा में छठा स्थान प्राप्त किया। यह न केवल विद्यालय बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है इसके अलावा प्रगति पुत्री नरेंद्र कुमार ने 469 अंक 93.8त्न प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुल 120 विद्यार्थियों में से 57 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया, जिनमें से 12 छात्रों ने 90त्न से अधिक अंक अर्जित किए।
प्रधानाचार्य संजय कुमार, वीरेंद्र साहू, सत्यवान, प्राइमरी हेड राजबाला एवं श्रीमती मंजू ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके सफल परिणामों पर शिक्षकों एवं अभिभावकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अनुशासित वातावरण तथा विद्यार्थियों को नीट, जेईई, एनडीए, हृश्वश्वञ्ज, छ्वश्वश्व, हृष्ठ्र जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपरांत प्रज्ञा माध्यमिक विद्यालय हाल ही में सीबीएसई से एफिलिएटेड हो गया है, जो विद्यालय की निरंतर प्रगति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।