अलग-अलग राज्यों में बैठकर देते थे ठगी की वारदात को अंजाम, मेरठ से शुरू हुई गिरफ्तारी

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : साइबर ठगी को अंजाम देने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह को पकड़ने में चंडीगढ़ पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। जिस गिरोह को पकड़ा गया है वे बहुत ही शातिर तरीके से ठगी को अंजाम देते थे। चंडीगढ़ पुलिस ने देश के अन्य राज्यों की टीमों की मदद से इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 6 सिम बॉक्स, 400 सिम कार्ड, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ये स्कैमर फर्जी पहचान बनाकर लोगों को आॅनलाइन डराकर उनसे रुपए ठगते थे। विदेशों से कॉल करने के लिए ये सिम बॉक्स का इस्तेमाल करते थे। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि इन अपराधियों से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

इस तरह सक्रिय हुई चंडीगढ़ पुलिस

दरअसल पिछले दिनों पुलिस को एक शिकायत मिली जिसमें चंडीगढ़ में रिटायर्ड ब्रिगेडियर की पत्नी को वीडियो कॉल करके 1 करोड़ ठग लिए गए। ठगने वाले ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर यह वारदात की। मामला रिटायर्ड ब्रिगेडियर से जुड़ा होने की वजह से पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और 18 दिन में ही 10 स्कैमर को धर दबोचा।

इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस

महिला से एक करोड़ की ठगी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। एसपी गीतांजलि खंडेलवाल ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर 7626808695 से महिला को कॉल करके ठगा गया, वो लुधियाना (पंजाब) से एक्टिवेट हुआ था। जांच में यह भी पता चला कि इसी एक मोबाइल डिवाइस (आईएमआई नंबर) से करीब 180 सिम कार्ड चलाए जा रहे है। इसके अलावा, वॉट्सऐप वीडियो कॉल के लिए जो नंबर इस्तेमाल हुआ, वह मिजोरम से एक्टिवेट किया गया था।

पहले मेरठ और फिर लुधियाना, अमृतसर में की छापेमारी

एसपी गीतांजलि खंडेलवाल ने बताया कि बताया कि तकनीकी जांच और टावर लोकेशन के आधार पर यूपी के मेरठ से मामले का लिंक मिला। इस पर पुलिस टीम ने 24 जुलाई को मेरठ में छापा मारा, जहां से परवेज चौहान (33) को गिरफ्तार किया। उससे मिले इनपुट के आधार पर 27 जुलाई को लुधियाना में की गई कार्रवाई में विजय कुमार शाह (22 साल) को पकड़ा गया। 29 जुलाई को अमृतसर में छापेमारी कर शुभम मेहरा उर्फ सनी (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। मौके से 6 डिनस्टार कंपनी के सिम बॉक्स, लगभग 400 सिम कार्ड, 11 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 मोडेम और 1 राउटर बरामद किए गए।

इसके बाद अन्य आरोपी दबोचे

एसपी ने आगे बताया कि इसके बाद पुलिस टीम ने मेरठ निवासी सुहैल अख्तर, लुधियाना निवासी कृष्णा शाह, आकाश कुमार, अजीत कुमार, विपिन कुमार, सरोज कुमार और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी परवेज चौहान से 1 सिम बॉक्स, ब्रॉडबैंड राउटर, 70-80 सिम कार्ड, 3 मोबाइल फोन वहीं आरोपी शुभम मेहरा से 6 डिनस्टार सिम बॉक्स, लगभग 400 सिम कार्ड, 11 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 मोडेम, 1 राउटर और अन्य आरोपियों के पर्सनल मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब में जल्द खुलेंगे 200 नए आम आदमी क्लीनिक : मान