Chandigarh News: जीरकपुर में अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर चंडीगढ़ बैरियर से पहले बने हुए फ्लाईओवर के ऊपर आज हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर द्वारा लापरवाही से चलते हुए एक बाईक सवार को बिल्कुल किनारे पर लगा दिया। बाईक सवार द्वारा शोर मचाने पर ड्राईवर ने बस को रोक लिया और बस ड्राईवर और कंडक्टर बस में से उतर कर आ गए और उन्होंने बाइक सवार के साथ बदसलूकी करते हुए उसके साथ मारपीट की।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित बलविंदर सिंह वालिया जो कि जीरकपुर की एकेएस कॉलोनी का निवासी है ने बताया कि वह अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ चंडीगढ़ जा रहा था। इस दौरान जब वह चंडीगढ़ बैरियर से पहले बने हुए फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस नंबर एचआर 68 सी 3598 के ड्राइवर ने अपनी बस को लापरवाही से चलते हुए उसके बाइक के इतनी करीब ले आया कि जैसे उसके ऊपर ही चढ़ा देगा।
जैसे ही बाइक सवार बलविंदर सिंह ने शोर मचाया तो बस ड्राइवर ने बस को वहीं पर रोक दिया और कंडक्टर के साथ बस से नीचे उतर आया। बस से उतरते ही ड्राइवर अमित कुमार तथा कंडक्टर हिम्मत सिंह जो कि जींद निवासी हैं, ने बलविंदर सिंह के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, कपड़े फाड़ दिए तथा उसकी दाढ़ी के बाल भी उखाड़ दिए। बलविंदर सिंह के अनुसार इस दौरान ड्राइवर तथा कंडक्टर ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।
इस झगड़े के दौरान बहुत सारे लोग इकट्ठे हो गए और सड़क पर करीब 1 घंटे तक जाम भी लग रहा। जाम को देखते हुए मौके पर ट्रैफिक पुलिस के दो कर्मचारी पहुंचे जिन्होंने मौके पर पुलिस को फोन किया तो पुलिस कुछ ही समय बाद पहुंच गई। इसी दौरान ड्राइवर अमित कुमार ने कंडक्टर हिम्मत सिंह को मौके से भगा दिया।
इस दौरान भीड़ के काबू में आए हुए ड्राइवर के साथ लोगों ने हाथापाई भी की। लोगों ने ड्राइवर को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा बस को बिग बाजार के नजदीक खड़ी करके ड्राइवर को थाने ले जाया गया इसी दौरान ड्राइवर ने भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई है।
हमें बाइक चालक बलविंदर सिंह और बस चालक अमित कुमार द्वारा की गई शिकायत मिली है हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।