Chandigarh News: हरमिलाप नगर फाटक के पास सोमवार शाम नाकाबंदी के दौरान जीरकपुर पुलिस ने एक युवक को चंडीगढ़ में बिकने वाली देसी शराब सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मौके से 144 पव्वे ‘एंपायर नं.1 मोटा संत्रा’ ब्रांड की शराब बरामद की है। जानकारी अनुसार टीम शाम करीब 4:30 बजे चंडीगढ़-जीरकपुर रोड़ पर हरमिलाप फाटक के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक सिल्वर रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (PB-65-AP-9995) को रोका गया। बाईक सवार ने अपनी पहचान मनोज कुमार निवासी मुबारकपुर, डेराबसी के रूप में दी। उसकी बाइक पर रखे दो बैगों की तलाशी लेने पर पुलिस को 144 पव्वे देसी शराब बरामद हुई,।
पुलिस के अनुसार, युवक शराब को अवैध रूप से पंजाब क्षेत्र में बेचने की नीयत से ला रहा था। आरोपी के खिलाफ पंजाब आबकारी एक्ट की धाराओं 61/1/14 व 78(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शराब सहित मोटरसाइकिल थाने लाकर जब्त की गई है।