Chandigarh news: (आज समाज): शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा के सहयोग से उत्तरांखड पर्वतीय सभा बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आई है। जिसके चलते सभा की तरफ से गांव ककराली में किसानों की जमीन को समतल करने के लिए 600 लीटर डीजल दिया गया है।
एन के शर्मा ने ककराली गांव में बाढ़ से नष्ट हुई जमीनों का दौरा करने के बाद कहा कि इससे पहले भी कई संस्थाओं की तरफ से बाढ़ पीडि़तों की अलग-अलग तरीके से मदद की गई है। शर्मा ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के निर्देश पर अकाली दल के सभी कार्यकर्ता बाढ़ पीडि़तों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डेराबस्सी हलके में बाढ़ के दौरान दो व्यक्तियों की मौत के बाद उनके आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है।
उन्होंने बताया कि अमलाला में घग्गर नदी के पिल्लर टूटने लगे थे जिसके चलते वहां 80 हजार रुपये की तार भेजी गई है ताकि हादसों से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि इब्राहीमपुर व अमलाला में जमीनें सूख चुकी हैं। उन जमीनों को समतल करने के लिए अकाली दल के कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं।
एन के शर्मा ने कहा कि बाढ़ के दौरान अकाली दल के कार्यकर्ता जहां प्रभावितों के साथ दिन-रात खड़े रहे वहीं पंजाब सरकार का कोई भी नुमंइदा नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बिना किसी देरी के किसानों के खातों में मुआवजे की राशि को ट्रांसफर करे और जिन लोगों के मकान ढहे हैं उनके मकान निर्माण में मदद करे। इस अवसरपर राजिंद्र सिंह ईस्सापुर, मनविंद्र सिंह टोनी राणा, उत्तराखंड पर्वतीय सभा के सतिंद्र सिंह, दीपक नेगी,सोहन बुटोला समेत कई गणमान्य मौजूद थे।