Chandigarh News: अमेज़न.कॉम कंपनी, अमेज़न वेब सर्विसेज़ (एडब्लूएस) भारत के सबसे बड़े स्थानीय सोशल गेमिंग और इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म, विनज़ो को उनके ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (जीसीओई) का विस्तार करने में सहयोग दे रही है।

विनज़ो का उपयोग प्रतिमाह 250 मिलियन से अधिक यूज़र्स करते हैं। विनज़ो ने अपने फ्लैगशिप अभियान, जीसीओई का लॉन्च डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी), मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स, भारत सरकार के साथ गठबंधन में नवंबर, 2024 में किया था।

विनज़ो के जीसीओई द्वारा एडब्लूएस के सहयोग से एक समर्पित प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा, जो भारत में इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (जेन एआई) की परिवर्तनकारी क्षमता का उपयोग करने तथा विकास एवं विस्तार के नए रास्ते तलाशने में मदद करेगा।

विनज़ो के जीसीओई द्वारा भारत में गेम स्टूडियोज़ को एडब्लूएस के जेन एआई सॉल्यूशंस का उपयोग करके अपने गेम्स का बेहतर व ज्यादा तेजी से निर्माण और विस्तार करने में मदद की जाएगी तथा एडब्लूएस क्लाउड मेंटरिंग एवं प्रशिक्षण की मदद से स्थानीय स्तर पर गेमिंग की प्रतिभाओं का विकास होगा।

इस अभियान के अंतर्गत नए गेम इंजन से लेकर वर्चुअल वर्ल्ड के डिज़ाईन तक अनेक इनोवेशन किए जाएंगे तथा गेमिंग का ज्यादा सुरक्षित व दिलचस्प वातावरण निर्मित किया जाएगा। इससे भारत में गेमिंग उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।