Chandigarh News: आज शहीद उधम सिंह के 86 वें बलिदान दिवस के अवसर पर पंचकूला जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने  शहीद उधम सिंह चौक ( सेक्टर-5 व सेक्टर- 11)पर कम्बोज सभा पंचकूला एवं शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहीद उधम सिंह को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांसुमन अर्पित  करने  के बाद कहा कि ऐसे वीर  शहीदों द्वारा  देश के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदानों के कारण आज हम सब आजादी की साँस ले रहे हैं।
ओ पी सिहाग ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में 1919 में सेंकड़ों निर्दोष भारतीयों  के हत्यारे माइकल ओ डायर को लंदन में जाकर  एक पब्लिक कार्यक्रम में 21 साल बाद मौत के घाट उतार कर  इंसानियत के दुश्मन एवं 1200 लोगों की मौत के जिम्मेदार शख्स से 13 मार्च 1940 को बदला  ले लिया था।उन्होने कहा कि इस भारत माता के लाडले सपूत को 31 जुलाई  1940 को अंग्रेजी हुकुमत ने फांसी दे दी थी ।
इस अवसर पर शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देने वाले में कम्बोज सभा के अध्यक्ष मनमोहन कम्बोज सहित उनकी बिरादरी के मौजिज लोगों के अतिरिक्त जजपा नेता के सी भारद्वाज, पार्षद राजेश निषाद,  ईश्वर सिंहमार,  हीरामन वर्मा आदि  उपस्थित थे।