- एक व्यक्ति के कान पर तेजडर हथियार से किया वार
- दूसरे व्यक्ति से छीन 8 हजार लेकर फरार
(Chandigarh News) जीरकपुर। वीरवार को 8 बजे ब्लैकआउट होते ही जीरकपुर में दो वारदातें हुई। पहली शिकायत में राज चौहान ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह ऐसी रिपेयरिंग का काम करता है। उसकी 9 हजार सैलरी है। वीरवार को उसे सैलरी मिली थी, जिसमें उसने 1 हजार रुपये खर्च कर लिए थे। राज चौहान ने बताया कि वह काम से लौटने के बाद रात 8 बजे अपने साथी 12 वर्षीय प्रिंस के साथ पार्क में जा रहा था। उस समय ब्लैकआउट हो रखा था। सैनी विहार फेज-3 अंडरब्रिज के नीचे उसे पहले एक लडक़े ने घेर लिया और उससे सामान लूटने की कोशिश की। जब उसकी हाथापाई शुरु हुई तो लुटेरे युवक ने सीटी मारकर अपने साथी बुला लिए।
लुटेरों ने उसकी सैलरी के 8 हजार उसकी जेब से निकाल लिए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए
करीब 6 से 7 लडक़े उसकी सीटी सुनकर आए जिनके हाथों में चाकू, रॉड, डंडे व पत्थर थे। सभी ने आकर उस पर हमला कर दिया। उसके सिर पर रॉड व चाकू से हमला किया गया। लुटेरों ने उसकी सैलरी के 8 हजार उसकी जेब से निकाल लिए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। उसके साथी प्रिंस ने उसे ढकौली अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जीएमसीएच-32 रैफर कर दिया गया। राज चौहान के सिर पर पांच टांके लगे हैं।
दूसरी वारदात बलटाना की ट्रिब्यून कॉलोनी में हुई जहां 100 रुपये के लिए एक युवक ने दूसरे युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। ब्लैकआउट के समय वारदात को अंजाम दिया गया। इस हमले में बलटाना के रहने वाला नौशाद अली घायल हुआ है। उसे कान पर तीखे हथियार से हमला किया गया जिस कारण उसका कान कट गया। नौशाद को घायल हालत में जीएमसीएच-32 भेजा गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापिस भेज दिया है। नौशाद अली ने बताया कि तीन युवक स्कूटी पर उसके पास आए और उससे 100 रुपये मांगने लगे। जब उसने मना किया तो तीनों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में एक वार कान पर होने के चलते गहरा कट लग गया। बाद में उसकी जेब से पांच हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
कोट्स
राज चौहान की शिकायत आई है उसके बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शरु कर दी है। वहीं नौशाद अली ने अभी चौकी में शिकायत नहीं दी थी।
Chandigarh News : ओमैक्स में स्प्लैश-एन-प्ले में परिवारों ने की मस्ती