• जब तक सरकार टैंडर रद्द नहीं करती तब तक हड़ताल रहेगी जारी
  • नगर परिषद के दोनों गेट बंद करके 40 मिनट तक डोर टू डोर सफाई कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

(Chandigarh News) जीरकपुर। डोर टू डोर सफाई कर्मचारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा, जबकि रविवार को कार्यकारी अधिकारी द्वारा धरनाकारियों को मिलकर टैंडर रद्द करने का आशवासन दिया था। लेकिन सफाई कर्मचारी लिखित आश्वासन पर अड़े हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने बताया के रविवार को कार्यकारी अधिकारी ने सोमवार को 11 बजे तक लिखित आश्वासन देने का लिए बोला था। लेकिन सोमवार शाम छह बजे कार्यकारी अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों को कोई लिखित आश्वासन नही दिया गया।

जिसके चलते वह धरना प्रदर्शन करते रहे है और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस दौरान जब दुपिहर के समय जब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व अन्य ऑफिसर दफ्तर से बाहर जाने लगे तो कर्मचारियों ने गेट बंद कर लिया जिसके बाद समझाने उपरांत गेट खोल दिया। जिस के बाद परेशान सफाई कर्मचारियों ने दुपिहर करीब साढ़े तीन बजे 40 मिनट के लिए गेट बंद रखा, इस दौरान बाहर के वाहन बाहर और अंदर के वाहन अंदर फस गए। जिसके बाद तहसील रोड पर भारी जाम लग गया और लोगों काफी समय जाम में परेशान होना पड़ा।

कोरोना कॉल में सफाई कर्मचारियों का बड़ा योगदान रहा है

जिसके बाद लोगों की परेशानी को देखते हुए सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद दफ्तर का एक गेट खोल दिया और लोगों को थोड़ी राहत मिली। क्योंकि नगर परिषद दफ्तर में रोजाना सेंकड़े लोग काम करवाने के लिए आते है। इस दौरान बात करते हुए शमशेर सिंह व सुल्तान ने बताया कि वह वह पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं लेकिन ना तो सरकार सुन रही है और ना ही कार्यकारी अधिकारी हमारी बात सुन रहे हैं जबकि शहर कि सफाई में बहुत बड़ा योगदान है।

कोरोना कॉल में सफाई कर्मचारियों का बड़ा योगदान रहा है। बावजूद इसके सरकार उन्हें कामयाब करने की बजाए बाल्मीकि समाज को उजाड़ने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा के जब तक सरकार टैंडर रद्द नही करती तब तक हड़ताल पर रहेंगे। भले उनको कितना टाइम सड़को पर बैठना पड़े। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा के यदि जरूरत पड़ी तो वह नेशनल हाइवे भी जाम करेंगे।