• बुजुर्गों के बैठने के लिए लगाए गए बेंच टूटे, पार्षद ने नगर कौंसिल को नहीं दी कोई सूचना

(Chandigarh News) जीरकपुर : बलटाना क्षेत्र में स्थित आनंद विहार कॉलोनी में एक सांझा प्लांट छोड़ा हुआ है जिसमें नगर परिषद द्वारा इंटरलॉक टाइल भी लगाई गई है और उसमें बुजुर्गों के बैठने के लिए कुछ बेंच भी लगाए गए थे। इस प्लाट में अक्सर कॉलोनी के बच्चे खेलते रहते हैं और यह बेंच बुजुर्गों के बैठने के लिए प्रयोग किए जाते थे। लेकिन अब इन बैंचों की हालत ऐसी हुई पड़ी है कि इनमें कोई बैठ भी नहीं सकता। यहां पर करीब तीन बेंच टूट कर बिखरे पड़े हैं जिसके चलते यहां पर शाम के समय आकर बैठने वाले बुजुर्गों की संख्या में भी कमी हुई है।

आनंद विहार निवासी दीपक शर्मा,अंजू शर्मा, गंगा पांडे, नारायण झा, रामचंद्र आदि ने मांग की है के यहां पर लगे बैंचों को तुरंत बदलवाया जाए और यहां पर नई बेंच लगाए जाएं ताकि हमें यहां पर आकर कुछ पल एक दूसरे के साथ बैठकर बिता सके।इस संबंधी जब वार्ड 4 पार्षद सुनीता जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंधी कोई भी शिकायत नगर कौंसिल जीरकपुर को नहीं दी है।

कोट्स 

अगर हमें क्षेत्र के लोग तथा वार्ड पार्षद आकर अपनी मांग बताएंगे तभी हम उसका एस्टीमेट बनाकर वहां पर बेंच लगाएंगे। अभी तक हमारे पास कोई भी शिकायत नहीं आई है।

Chandigarh News : गिरने की कगार पर खड़ा है बिजली का खस्ता हाल खंबा