• बिजली की तारों का जाल बन सकता है बड़े हादसे का कारण

(Chandigarh News) जीरकपुर। बलटाना क्षेत्र में स्थित बधावा नगर में बिजली का एक खंभा बहुत खस्ता हाल में खड़ा है और उसके चारों तरफ बिजली की तारों का जाल भी बना हुआ है जोकि एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इस खंबे के साथ दुकान की एक दीवार होने के कारण यह खंबा उसी दीवार के सहारे खड़ा हुआ है। इसके बिल्कुल साथ कपड़े की दुकान भी है। साथ वाली कपड़े की दुकान के दुकानदार वरुण द्वारा भी चिंता जताई जा रही है कि अगर इस खंबे तथा बिजली की स्पार्किंग के कारण मेरा किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। क्षेत्र निवासियों सुनीता देवी, प्रवीण शर्मा, सुनील वरुण आदि ने कहा कि बिजली विभाग को ऐसे बिजली के खंभे की तरफ ध्यान देते हुए इसे जल्द से जल्द बदल जाना चाहिए ताकि किसी हादसे से बचा सके।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस खंबे के नीचे से तारे निकल चुकी हैं और खंभे का सारा सीमेंट झढ़ चुका है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी जा चुकी है परंतु बिजली विभाग के कर्मचारियों के सर पर जूं नहीं रेंगती और विभाग के कर्मचारी किसी बड़े हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग को जल्द से जल्द नया खंबा लगाने की मांग की है।

कोट्स

हमें इस खस्ताहाल खंबे के बारे में जानकारी नहीं थी अब आपके माध्यम से हमें इसकी जानकारी मिली है। सोमवार को मौका देखकर जल्द से जल्द इस खंबे को बदलने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Chandigarh News : 8 महीने बंद रहने के बाद फिर से शुरू हुआ आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम