Chandigarh news: चंडीगढ़ सैक्टर 13 के मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनीमाजरा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार बेदी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। समारोह का आगाज स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका पुरी ने मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार बेदी के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित करके किया। समारोह में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने पुस्तकें वितरित करके विद्यार्थियों का हर्षवर्धन किया।
विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर मंच पर बिखरे रंग
समारोह की शुरुआत नन्हे मुन्ने विद्यार्थी कलाकारों ने अपने नृत्य का जादू बिखर कर की। इस दौरान शास्त्रीय संगीत ने भी सबक मन मोह लिया। वहीं बल्लेबाजी में नेशनल स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करके आई सिमरन को 75 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह रेसलिंग में गोल्ड मेडल लेने वाली अंशिका को 36 000 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
ताइक्वांडो में भाविका, योग में नवीन सिंह, तीरंदाजी में मंगल सिंह, रेसलिंग में दिव्याशी इत्यादि खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही यूथ क्लब, रीडिंग प्रमोशन, एलिमेंट्री लेवल, सेकेंडरी लेवल, पियर लर्निंग, अवेयरनेस प्रोग्राम, साइंस क्लब, मैथ क्लब, लैंग्वेज फेस्टिवल, स्पेस क्लब और रोल प्ले, कल्चर क्लब इत्यादि में अपना हुनर दिखा चुके विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह में हरियाणवी नृत्य पर प्रस्तुति देकर लड़कियों ने खुब वाह-वाह लुटी।
प्रधानाचार्य मोनिका पुरी और उप निदेशक शिक्षा विभाग सुनील कुमार बेदी को पौधे भेंट करके कार्यक्रम शामिल होने का आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सुनील बेदी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी, उन्होंने कठिन परीक्षा को सफलता का रास्ता बताया। उन्होंने परियोजना बनाकर चलना और कठिन परिश्रम करके लक्ष्य को हासिल करने व किस्मत के भरोसे ना रहने की सलाह विद्यार्थियों की थी । प्रधानाचार्य मोनिका पुरी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और जो विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेते उनको भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित