Chandigarh News: शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड (एसपीआईएल) ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किए। शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन श्री दिनेश पाटीदार ने कंपनी के प्रदर्शन पर कहा कि वित्तीय वर्ष 2026 की मजबूत शुरुआत की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है, जो हमारे डाइवर्सिफाइड बिज़नेस मॉडल की ताकत को दिखाती है।

इस तिमाही में हमारा प्रदर्शन सोलर पंप सेगमेंट में मजबूत निष्पादन, निरंतर निर्यात वृद्धि और क्षमता एवं तकनीक में दीर्घकालिक निवेश से प्रेरित रहा। हम पीएम-कुसुम योजना में लगभग 25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ प्रमुख भारतीय कृषि राज्यों में अग्रणी बने हुए हैं।

1 अगस्त 2025 तक हमारी ऑर्डर बुक लगभग रूपये 13,50 करोड़ रही, जिसे महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों से स्थिर ऑर्डर का समर्थन मिला है। उन्होंने आगे कहा कि रूफटॉप सोलर सेगमेंट को पीएमसूर्य घररू मुफ्त बिजली योजना जैसी सरकारी पहलों से तेजी मिल रही है।

हम इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ा रहे हैं, साथ ही घरेलू, औद्योगिक और ईवी सेगमेंट में भी प्रयास जारी हैं। हमारा निर्यात कारोबार पिछले चार वर्षों में लगभग 25 प्रतिशत की दर से बढ़ते हुए एक प्रमुख विकास का कारण बना हुआ है। हैती, युगांडा, बांग्लादेश और नेपाल में सफल प्रोजेक्ट्स तथा अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका से बढ़ती मांग के साथ, हमें इस गति को बनाए रखने की अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है।