अस्पताल में भर्ती के दौरान इलाज, दवाइयों और देखभाल से जुड़ी लागत आमतौर पर बचत पर भारी पड़ती है। साथ ही आमदनी बंद होने और यात्रा, दवाइयों व देखभाल में होने वाले सीधे खर्च इस तनाव को और बढ़ा देते हैं। इस योजना के तहत, बीमाधारक को बीमारी या दुर्घटना के चलते अस्पताल में भर्ती होने पर हर दिन एक निर्धारित नकद राशि दी जाएगी। इसके साथ ही, आकस्मिक मृत्यु और अपंगता के लिए भी सुरक्षा दी जाएगी, जिससे परिवारों को मानसिक शांति और आर्थिक सहारा मिल सके।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में एमेर्जिंग बिज़नेस लाइन की बिजनेस हेड, प्रिया कुमार ने कहा, हॉस्पिटल में भर्ती के समय आर्थिक सहायता समय पर मिलना कमज़ोर वर्गों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। हमारा यह सहयोग स्टारफिन इंडिया के साथ इस समय और भी प्रासंगिक है क्योंकि आईआरडीएआई का भी यही उद्देश्य है कि समय पर वास्तविक दावों का निपटान हो, धोखाधड़ी को रोका जाए और शिकायत निवारण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस साझेदारी के ज़रिए हम वंचित समुदायों की वित्तीय मजबूती को बढ़ावा दे रहे हैं।