Chandigarh News: थापर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (टीआइइटी) के अंतर्गत कार्यरत प्रमुख संस्थान, एलएम थापर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एलएमटीएसएम) ने अपना 19वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर की शुरुआत पंजाब सरकार के माननीय वित्त मंत्री, एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा द्वारा वृक्षारोपण समारोह से हुई, जो संस्थान के स्थायित्व और विकास के मूल्यों का प्रतीक था।

इस शुभ अवसर पर पंजाब की पहली एलएमटी-एनएसई कोजेंसिस फाइनेंस लैब का उद्घाटन किया गया, जो छात्रों को वित्तीय शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने हेतु एक अत्याधुनिक सुविधा है। समारोह में डेराबस्सी के विधायक श्री कुलजीत सिंह रंधावा, टीआइइटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अजय बतिश, और रजिस्ट्रार डॉ. गुरबिंदर सिंह सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

अपने मुख्य भाषण में एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने एलएमटीएसएम को शुभकामनाएं दीं और संस्थान को ऐसे जिम्मेदार एवं उद्योग-उन्मुख नेतृत्व तैयार करने वाला बताया, जो पंजाब और भारत के भविष्य को दिशा देगा। उन्होंने कहा, कि मैं इस हॉल में पंजाब और भारत का भविष्य देख रहा हूं और फाइनेंस लैब को विद्यार्थियों को थ्योरी और वास्तविक वित्तीय दुनिया के बीच सेतु के रूप में सराहा।