Chandigarh News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल यानी बुधवार की दोपहर तीन बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमर पाल सिंह की तरफ से दी गई है। उन्होंने बताया कि रिजल्ट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पता चला है कि रिजल्ट केवल वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा। किसी तरह का गजट नहीं छापा जाएगा। यह रिजल्ट स्टूडेंट्स की तुरंत जानकारी के लिए होगा। इसमें किसी भी तरह की खामी आने पर बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।
तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए अपीयर
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में इस बार करीब तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स पूरे पंजाब में अपीयर हुए थे। बोर्ड पहले दिन से ही तैयारी में था कि रिजल्ट को तय समय से घोषित करे,
ताकि विद्यार्थियों को आगे चलकर किसी भी तरह की मुश्किल न उठानी पड़े। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में डीएमसी उन्हीं छात्रों को हार्ड कॉपी में घोषित की जाएगी, जिन्होंने आवेदन किया होगा। बाकी लोगों को डीजी लॉकर से वह हासिल करनी होगी।
वेबसाइट या स्कूल जाकर देख पाएंगे रिजल्ट
विद्यार्थी या तो अपने पीएसईबी की वेबसाइट www.pseb.ac.inपर लॉगिन करना होगा। इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। जहां पर उन्हें अपने बारे में जानकारी भरनी होगी। इसके बाद उनका रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल में जाकर भी रिजल्ट देख पाएंगे।