Chandigarh news: क्षेत्र में पड़ती ड्रीम होम सोसायटी के लोग पिछले तीन दिन से पानी के लिए तरस रहे हैं। क्योंकि सोसायटी में लगे ट्यूबवेल का बिजली का बिल ना भरे जाने के बाद बिजली कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया गया है। जबकि लोगों का कहना है के मोटर का कनेक्शन बिल्डर के नाम है और उसी ने बिल भरना था। क्योंकि बिल्डर ने अभी तक सोसायटी नगर परिषद के हैंड ओवर नही की है।
जबकि 2017 में सोसायटी हैंड ओवर करने के समय है और करीब चार करोड़ रूपये भी बिल्डर द्वारा नगर परिषद का देना बाकी है। सोसायटी निवासियों ने पानी ना मिलने के कारण बुधवार को बिल्डर के खिलाफ सोसायटी के गेट पर रोष प्रदर्शन किया।
बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पानी का कनेक्शन बहाल करने की मांग की। रोष प्रदर्शन कर रहे राजेश महिंदरु, राजन अरोरा, चंचल अगरवाल, स्वपन दत्त, स्वर्ण कुमारी, रजनी शर्मा, उषा रानी, प्रीति वर्मा, मोनिका, सपना, रमेश कुमार, आनंदवीर, जय देव , प्रभु राम डाबला व अन्य ने बताया कि वैसे तो बिल्डर द्वारा उनकी सोसायटी में बहुत सारी समस्याएं पैदा की हुई है लेकिन इस समय पानी का मुद्दा सबसे अहम है।
रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि उनकी सोसायटी में लगे ट्यूबवेल पर एसपी केटागिरी का कनेक्शन लगा हुआ है जबकि नियमों के अनुसार यहां एनआरएस केटागिरी का कनेक्शन लगा होना चाहिए था। यह कनेक्शन बिल्डर द्वारा लगाया गया था और उन्ही के किसी जानकर के नाम पर है।
बिजली विभाग ने कुछ दिन पहले कनेक्शन गलत लगा होने के कारण 5 लाख 41 हजार रूपये का बिल उनकी सोसायटी को भेज दिया है। जिसे भरने की जिम्मेवारी बिल्डर की है क्योंकि कनेक्शन उन्ही की कंपनी के नाम पर है और बिल्डर ने अभी तक सोसायटी भी नगर परिषद को हैंडओवर नही की है।
जब हमने इस सबंध में पॉवरकम के एसडीओ से बात की तो उन्होंने कहा की कनेक्शन आप लोगों के नाम नही बल्कि ड्रीम होम सोसायटी के नाम है, इस लिए आपसे बात करने का कोई फायदा नही। जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब व डीसी मोहाली को भी है के उनकी समस्या का हल किया जाए, क्योंकि गर्मी का समय शुरू हो चूका है तो पानी के बिना बहुत ज्यादा मुश्किल आ रही है।
उन्होंने बताया की सोसायटी में 2 हजार के करीब लोग रह रहे हैं जो इस समस्या से परेशान है। लोगों ने बताया की डीसी मोहाली को दी गई शिकायत पर एसडीएम डेरा बस्सी ने उन्हें बुलाया था और बिल्डर भी वहां पहुंचा था। उस समय बिल्डर ने बिल भरने की हामी भर दी थी लेकिन यहां आकर वह फिर से मुकर गए। हमने बिल्डर को यह भी बोला कुछ बिल वह भर दे और कुछ सोसायटी के लोग पैसे इकठा करके भर देंगे।
लेकिन बिल्डर जगतार सिंह उनको लारे लगा रहा है और बैठकर बात करने को राजी ही नही है। बिजली कनेक्शन कटने के कारण ना तो पीने के लिए पानी मिल रहा है औरउनकी समस्या का कोई हल कर रहा है। लोगों ने बताया की यहां 174 फ्लैट पास थे जिसमें बिल्डर ने 422 फ्लैट बनाकर बेच दिए, सोसायटी के बाकी हिस्से जहां कोठीयां बनी है कई कोठीयों के नक्शे तक पास नही है।
जब हम पानी की शिकायत लेकर नगर परिषद गए तो पता चला के बिल्डर के खिलाफ तो चार करोड़ की पनेल्टी नगर परिषद ने लगा रखी है जो उसने अभी तक नही भरी है। इसके इलावा बिल्डर ने दुकानों की जगह पर होटल बना लिया है। यहीं कारण है के वह सोसायटी को नगर परिषद के हैंड ओवर नही कर रहा है।
हम नगर परिषद, एसडीएम डेरा बस्सी, डीसी मोहाली व मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई हल नही किया जा रहा है। लोगों ने कहा की हम पॉवरकाम को दूसरा कनेक्शन लगा दे, लेकिन वह कहते हैं पहले पुराना बिल भरो तभी नया कनेक्शन मिल पाएगा। हमारे पास अब कोई रास्ता नही बचा है।
रोष प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि पानी हमारा मौलिक अधिकारी है पानी ना देना क्राइम कि श्रेणी में आता है। पिछले तीन दिन से हमें पानी नही मिला है। पीने के लिए पानी नही, खाने के लिए कपड़े धोने के लिए यहां तक कि नहाने व टॉयलेट जाने के लिए भी पानी नही है तो हम पिछले तीन दिनों से खुद के खर्चे पर पानी के टैंकर मंगवा कर काम चला रहे हैं। दूसरी तीसरी व चौथी मंजिल पर पानी चढ़ाना बेहद मुश्किल हो रहा है।
महिलाओं ने बताया कि 400 के करीब परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं। हम सब मिडल क्लास लोग हैं और पानी का टैंकर 500 से 600 तक चार्ज किया जा रहा है। रोजाना इतना खर्च करना हम सब के लिए बेहद मुश्किल है।
रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की यह शुरू से बिल्डर की गलती है और उसका बिल भरने की जिम्मेवारी भी बिल्डर की ही बनती है। लोगों ने यह भी कहा की वह भी योगदान करने के लिए तैयार है लेकिन बिल्डर साथ तो दे। इस सबंध में जब बिल्डर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नही उठाया।
हमने बिल ज्यादा होने की बजह से कनेक्शन काटा है। भले कनकेशन बिल्डर के नाम है हमारे लिए तो कंजुयमर कोई भी हो हमारा बिल भर दें हम कनेक्शन चालू कर देंगे। कब तक यह बिल नही भरा जाता तब तक नया कनेक्शन भी नही दिया जा सकता।