Chandigarh news: (आज समाज): चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन, सेक्टर 17 के अध्यक्ष एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर श्री कमलजीत सिंह पंछी को आज पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें स्वच्छ सम्मान समारोह के अवसर पर प्रदान किया गया, जो रानी लक्ष्मीबाई भवन, सेक्टर 38, चंडीगढ़ में आयोजित हुआ।
यह समारोह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसमें नगर निगम चंडीगढ़ तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री कटारिया ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया स्वच्छ भारत अभियान अपने वास्तविक लक्ष्य तक पहुंच पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं बल्कि नागरिक दायित्व है।
श्री कमलजीत सिंह पंछी लंबे समय से चंडीगढ़ में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे नियमित रूप से विभिन्न बाजार समितियों, व्यापारी संघों एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उन्होंने प्लास्टिक-मुक्त बाजार की पहल, कचरा प्रबंधन कार्यशालाएं तथा पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियों को निरंतर बढ़ावा दिया है। उनकी प्रेरणा से चंडीगढ़ के अनेक व्यापारी और संस्थाएं इस अभियान से जुड़ चुकी हैं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री पंछी ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे व्यक्तिगत प्रयासों का नहीं बल्कि पूरे चंडीगढ़ के व्यापारियों और समाजसेवियों के सामूहिक सहयोग का परिणाम है। मैं माननीय प्रशासक का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि आने वाले समय में हम सब मिलकर चंडीगढ़ को स्वच्छ और हरित शहर बनाने की दिशा में और भी मजबूत कदम उठाएंगे।”
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सभी को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।