Chandigarh News: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने लोकसभा में आपरेशन सिंदूर को लेकर चल रही बहस के संबंध में कहा कि “विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर में भारत की  उपलब्धियां और भारत की जीत से खुश नहीं है इसलिए यह लोकसभा में अपना दुखड़ा रो रहे हैं”।
श्री विज आज यहां पंचकूला में मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उल्लेखनीय है श्री विज आज पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में अपनी आंख की जांच करवाने के लिए आए थे।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सारा देश देख रहा है कि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 20-20 का मैच हो रहा है इसमें भारत की तरफ से भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल बैटिंग कर रहे हैं और पाकिस्तान की तरफ से कांग्रेस और सहयोगी दल है।
*हमारी सेना ने आतंकवादी अड्डों को तबाह किया : विज*
विज ने कहा कि इस बात को सारा देश जानता है कि कि बहादुरी के साथ हमारी सेना ने लड़ाई लड़ी, तकनीक के साथ हमारी सेना ने लड़ाई लड़ी,  सटीक निशानेबाजी के साथ हमारी सेना ने  लड़ी और हमारी सेना ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कराए हैं। उन्होंने बताया कि हमारी सेना ने आतंकवादी अड्डों को तबाह किया है, एयरवेज अड्डों को तबाह किया है उनका एयर सिस्टम हमारी सेना ने तबाह किया है।
*हमारी सेना कह चुकी है कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध विराम में किसी की मध्यस्थता नहीं हुई : विज*
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों को हमारी सेना की सफलता हजम नहीं हो रही है इसलिए बार-बार विपक्ष इन मुद्दों को उठा रहा हैं और बार-बार इस बात को कह रहा हैं कि भारत-पाकिस्तान का युद्ध विराम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करवाया। जबकि हमारी सेना कह चुकी है कि सीजफायर में किसी की भी मध्यस्थता नहीं हुई है। हमारे प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि किसी की मध्यस्थता नहीं हुई। इसी प्रकार, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि किसी की मध्यस्थता नहीं थी। उन्होंने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि “विपक्ष हमारी सेना पर विश्वास मत करे, हमारे प्रधानमंत्री में विश्वास मत करे लेकिन पाकिस्तान विपक्ष का मित्र है इसलिए पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री पर विपक्ष विश्वास करें कि किसी की भी मध्यस्थता नहीं थी”।
विज ने कहा कि उन्होंने दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान सुना है जिसमें वह कह रहे हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 32 बार सीजफायर की बात कही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास और कोई काम नहीं है सारा दिन यह गिनती करते रहते हैं कि कितनी बार ट्रंप ने कहा है कि एक बार कहा, दो बार कहा और तीन बार कहा है।
*कांग्रेस द्वारा पहलगाम हमले में अनाथ हुए बच्चों को गोद लेना अच्छी बात : विज*
कांग्रेस द्वारा पहलगाम हमले में अनाथ हुए बच्चों को गोद लेने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले बच्चों को गोद ले रहे है ये अच्छी बात है। लेकिन आज तक इन्होंने (कांग्रेस) जिस चीज को गोद लिया उनको जाकर कभी पूछा भी नहीं और जब विपक्ष की सरकार थी तब उनके बारे में हाल-चाल भी नहीं जाना।