(Chandigarh News) जीरकपुर। सोमवार को बलटाना पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस चौंकी बलटाना के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 11:00 बजे बलटाना पुलिस के एएसआई नाथीराम पुलिस पार्टी के सहित चॉइस होटल वाली रोड़ पर मौजूद थे तो उन्हें सामने से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर वापस जाने लगा जिसे एएसआई नाथीराम ने रोक कर पूछताछ की।

जिस दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम साहिल राणा उम्र 25 वर्ष पुत्र सतविंदर सिंह वासी गांव बसई थाना चबेवाल जिला होशियारपुर हाल किराएदार संत कृपाल सिंह नगर पभात जीरकपुर बताया। इसके बाद उसे व्यक्ति की नियमों के अनुसार तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब में से प्लास्टिक के लिफाफे में पैक की हुई 30 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा नंबर 315 दिनांक 30 जून 2025 अधीन धारा 21 61 85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।

Chandigarh News: भाषा बहुमूल्य जवाहरत से भरी एक खान के समान