Chandigarh News: सावन मास की पावन शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को श्री सत्यनारायण मंदिर सेक्टर 70 में भक्ति और श्रद्धा का अभूतपूर्व माहौल देखने को मिला। प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। भगवान शिव के जयकारों के वातावरण में हरिद्वार से पैदल यात्रा कर गंगाजल से भरे कांवड़ लेकर पहुंचे कावड़ियों का मंदिर कमेटी और शहरवासियों द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।मंदिर कमेटी द्वारा शिवलिंग पर जल अर्पण की विस्तृत व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।
जलाभिषेक उपरांत मंदिर प्रांगण में सामूहिक महा हवन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर पुण्य अर्जित किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार वत्स ने बताया कि सावन माह की शिवरात्रि पर कांवड़ियों की सेवा करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि इस बार एक सप्ताह पहले मंदिर से कावड़ संघ से धर्मेंद्र (जोनी) की अध्यक्षता में संजीव कुमार, अमन बैदवान आदित्य धीमान, अश्विनी, शैरी, आशु शर्मा पैदल यात्रा कर हरिद्वार से कावड़ लेने गए थे जो आज सुबह मंदिर पहुंचे हैं। शहर की सुख समृद्धि के लिए लाए कावड़ जल से भगवान भोलेनाथ का महा जलाभिषेक किया गया है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर पुण्य प्राप्त करें एवं समाज में भक्ति का संदेश फैलाएं।  इस मौके जितेंद्र कुमार टिंकू बंसल, बालकृष्ण शर्मा, बाबा सिंह मटौर, जितेंद्र वत्स, विभूति नारायण मिश्रा, पंडित सोहन शास्त्री जी, पंडित नागेंद्र जी, पंडित ओमप्रकाश नौटियाल जी के साथ बड़ी गिनती में शिव भक्त उपस्थित थे।