Chandigarh News (आज समाज) : – इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी नई कम्यूटर बाइक रोर ईज़ी सिग्मा लॉन्च कर दी है। यह एक दमदार और नेक्स्ट-जेन इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत खास इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 1. 27 लाख रूपये रखी गई है। रोर ईज़ी सिग्मा को खासतौर पर मॉडर्न इंडियन राइडर्स के लिए शहर में आरामदायक और बेहतरीन सफर देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बाइक पहले लॉन्च हुई रोर ईज़ी की मजबूत कम्यूटर पहचान पर आधारित है और इसमें हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के कई नए अपग्रेड जोड़े गए हैं, ताकि राइडिंग एक्सपीरियंस और यूटिलिटी दोनों को और बेहतर बनाया जा सके।

नए फीचर्स

नए फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स मोड शामिल है, जिससे शहर की भीड़ वाली जगहों में बाइक को आसानी से घुमाया जा सकता है। वहीं, 5-इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले अब और भी बेहतर डैशबोर्ड एक्सपीरियंस डेता है, जिसमें इन-बिल्ट नेविगेशन, ट्रिप मीटर और कॉल, मैसेज व म्यूजिक के लिए रियल-टाइम अलर्ट की सुविधा है। लंबे सफर को कम्फर्टेबल बनाने के लिए एर्गाेनॉमिक डिजाइन वाली नई सीट दी गई है। इसके अलावा बोल्ड ग्राफिक्स और नया इलेक्ट्रिक रेड कलर मौजूदा कलर्स जैसे फोटोन व्हाइट, इलेक्ट्रो एंबर और सर्ज सियान के साथ एक नई ताजगी लाता है। रोर ईज़ी सिग्मा खरीदने वाले कस्टमर्स को ओबेन इलेक्ट्रिक एैप का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह कनेक्टेड ऐप राइडर्स को कई स्मार्ट सुविधाएं देता है। इसमें राइड डिटेल्स आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।