(Chandigarh News) कालका। सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजीव नरवाल की अध्यक्षता में सब डिविजनल हॉस्पिटल कालका क्षेत्र के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की और से टिपरा GMS school में राष्ट्रीय डेंगू डे के रूप में मनाया गया वहां स्कूल में बच्चों को डेंगू व मच्छर जनहित रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

साथ ही जिसमें मच्छर से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया विभाग ने बताया की घरों में जैसे कि कूलर टंकी हौदी आदि को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें घरों के आस पास पानी को इक्ट्ठा न होने दे पानी से भरे गढ़ों में मिट्टी डालें या काला तेल या फिर सरसों का तेल डालें और हर रविवार को सूखा दिवस मनाएं तथा पानी के बर्तनों, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले, इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे एवं लारवा मर जाएं मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें और घरों में मच्छर दानी एवम जाली का प्रयोग करें उन्होंने बताया कि डेंगू से संबधित लक्षण होने पर आप सब डिविजनल हॉस्पिटल कालका में अपना टैस्ट करवाएं।

सब डिविजनल हॉस्पिटल कालका की तरफ से राहुल एम पी एच डब्लू रिटायर जगत सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर के द्वारा स्कूल के बच्चों को जागरूक किया गया और स्कूल की तरफ से श्रीमती बीमा शर्मा मुख्य अध्यापिका श्री हरीश कुमार श्री विपुल शर्मा श्री मिथुन श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती उमा श्रीमती कुलविंदर का और जीपीएस स्कूल की और से श्री वीर बहादुर मुखिया अध्यापक श्री कृष्ण कुमार श्री तनु रानी श्रीमती नीलम श्री हरनाम सिंह

Chandigarh News : कांग्रेस की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे और भाजपा की जनविरोधी नीतियों एवं दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेंगे : राज नागपाल