Chandigarh news: (आज समाज): कालका विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा जी अपने हल्केवासियों को निरंतर विकास की सौगातें प्रदान कर रही हैं। अपनी सरल, पारदर्शी और निष्पक्ष कार्यशैली से उन्होंने हमेशा जनता का विश्वास जीता है। इसी क्रम में उन्होंने आज लगभग ₹64.03 लाख की लागत से नई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इन कार्यों में
पपलोहा में ₹19.91 लाख की लागत से धर्मशाला का निर्माण,
करनपुर टांडा में ₹19.38 लाख की लागत से मोक्षधाम से देवी स्थान तक रास्ते का निर्माण,
रामनगर में ₹9.74 लाख की लागत से स्कूल एवं गुरुद्वारे के सामने इंटरलॉकिंग पेविंग ब्लॉक्स (IPB) का निर्माण,
गोरखनाथ (सीतो माजरा) में ₹15 लाख की लागत से मील से मोक्षधाम तक डंगे का निर्माण शामिल है।

इन सभी परियोजनाओं से क्षेत्रवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

गाँव पहुँचने पर ग्रामीणों ने विधायक जी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी निष्पक्ष कार्यशैली की सराहना की। ग्रामीणों ने विशेष रूप से पपलोहा में बनने वाली धर्मशाला को “गाँव के लिए मील का पत्थर” बताया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा जी ने कहा

“क्षेत्र में विकास कार्य करवाना मेरी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि सौभाग्य भी है। यह आपके विश्वास और सहयोग का ही परिणाम है कि आप सभी ने मुझे सक्षम बनाया और मैं आपके काम आ पा रही हूँ। मेरा संकल्प है कि कालका विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार प्रतिदिन तेज़ होती रहे और हर गाँव–शहर में स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली और शिक्षा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएँ सहज उपलब्ध हों।”

उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी की प्रशंसा करते हुए कहा

“मुख्यमंत्री जी ने चुनाव के दौरान महिलाओं से किया गया वादा पूरा किया है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर लाड़ो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत 23 वर्ष से अधिक आयु की तथा एक लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह ₹2100 की राशि सीधे जमा की जाएगी।
माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष कालका विधानसभा से संबंधित जो भी मांग रखी जाती है, उसे वे तुरंत संज्ञान में लेकर पूरा करते हैं। अब तक उन्होंने क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगातें दी हैं, जिनके लिए मैं उनका आभार प्रकट करती हूँ।”
विधायक जी ने आगे कहा कि हर गाँव और शहर में पार्कों का निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इन पार्कों में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए जिम एवं व्यायाम की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे लोगों को सैर का स्थान मिलेगा और स्वास्थ्य सुधार का अवसर भी।
साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार मोक्षधाम तक जाने में ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रयास किया जा रहा है कि हर मोक्षधाम तक जाने वाले रास्तों को पक्का बनाया जाए, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और यह समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो सके।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भवनजीत सिंह, कालका मंडल अध्यक्ष कपिल गौड़, मंडल मंत्री यश नेगी, एससी मोर्चा अध्यक्ष धर्मवीर, सरपंच जगतार सिंह, बीडीसी सदस्य मंदीप चौधरी, सरपंच मुनी लाल, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष राम कृष्ण, सरपंच मान सिंह, जय राम, करण, राकेश, विजय, तरसेम, डीडीपीओ विशाल, बीडीपीओ विनय प्रताप सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, जिला व मंडल पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।