- जीरकपुर में नवकार मंत्र के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत
- जीतो युवा विंग कर रहा माइंड शिफ्ट करने की दिशा में काम, तकनीक से कराया जा रहा रुबरू
- कार्यक्रम मे खुलासा, जैन समाज का देश की अर्थव्यवस्था में 24 प्रतिशत का योगदान
(Chandigarh News) जीरकपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो),चंडीगढ़ के यूथ विंग का जीरकपुर में स्थापना के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अक्षित जैन को जीतो यूथ विंग, चंडीगढ़ का चेयरमैन घोषित किया गया। संपूर्ण जैन समाज के युवा इस दौरान एक मंच पर आए और उन्होंने युवाओं को समाज में व्याप्त नशे व अन्य कुरीतियों से दूर रखने का संदेश दिया। जीतो एपेक्स के डायरेक्टर और नार्थ जोन के चेयरमैन रमन जैन ने इस दौरान बताया कि जीतो से जुड़े सदस्य न केवल जैन समाज बल्कि अन्य समाज से जुड़े युवाओं को भी रचनात्मक दृष्टि से आगे बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं बल्कि उनके विकास के लिये भी जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं ताकि उनका आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक तौर पर भी प्रभुत्व हो।
जीतो, चंडीगढ़ के यूथ विंग ने चंद दिनों के भीतर ही 108 सदस्य बनाकर अपने आप में एक रिकार्ड बना दिया है जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इससे युवाओं की शक्ति और मेहनत का आभास होता है। जीतो यूथ विंग, चंडीगढ़ के चेयरमैन अक्षित जैन के प्रयासों की खूब तारीफ की गई। फिलहाल जीतो यूथ विंग के देश भर में 18 हजार सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों व शहरों के अलावा दुनिया भर में यूथ विंग के चैप्टर काम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को संंदेश दिया कि अपने आप को रचनात्मक कार्यों के प्रति समर्पित करें ताकि विभिन्न प्रकार की व्यसनों से वह खुद को दूर रख सकें और समाज में अपना बेहतरीन योगदान दे सकें।
इनोवेशन व इंक्यूबेशन फाउंडेशन के जरिये प्रयास जारी हैं कि जैन समाज से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ाया जाए
समारोह की शुरुआत नवकार मंत्र से हुई। इसके बाद जीतो के विभिन्न पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि अब यूथ विंग का टारगेट होना चाहिये कि विंग के 1008 सदस्य केवल चंडीगढ़ से हों। युवाओं को अपने जीवन में एक पर्पज ढूंढना है। उन्हें बदलती दुनिया में खुद को तकनीक से रूबरू करना है। विकसित भारत के संकल्प में खुद की आहूति डालनी होगी। जीतो युवा विंग के जरिये युवाओं का माइंड शिफ्ट करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इनोवेशन व इंक्यूबेशन फाउंडेशन के जरिये प्रयास जारी हैं कि जैन समाज से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ाया जाए।
चाहे यूपीएससी की तैयारी हो, ओवरसीज जाने की दिशा तय हो या बिजनेस में खुद को ढ़ालना हो, इसके लिये युवाओं को जीतो युवा विंग की ओर से मंच प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में बताया गया कि जैन समाज का भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है। 4 ट्रिलियन की इकोनमी में 24 प्रतिशत जैन समाज देता है। जीतो एक समुद्र है जिसके साथ जितना जुड़ेंगे, उतना पायेंगे।
जैन समाज के लिये विभिन्न प्रकल्पों को आगे बढ़ा रही जीतो
बता दें कि जीतो विभिन्न प्रोजेक्टों पर काम कर रही है। इसमें जीतो इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन, जीतो बिजनेस नेटवर्क, जीतो प्रोफेशनल फोरम, जीतो जॉब्स, जीतो सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जीतो माइनोरटी, जीतो एजूकेशन असिस्टेंस, जीतो इनोवेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट शामिल हैं। सिविल सर्विस, ज्यूडीशियरी की तैयारी, बिजनेस इत्यादि के लिये कोचिंग व सबसिडी देने का काम भी जीतो कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान जीतो एपेक्स एंड नार्थ जोन के चेयरमैन रमन जैन, जोन चीफ सेक्रेट्री विकाश जैन, जीतो यूथ विंग के चेयरमैन रजत हार्डी, जीतो चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन लोकेश जैन,चीफ सेक्रेट्री सुनील कुमार जैन, धर्मबहादुर जैन, उपाध्यक्ष महावीर जैन, निकुंज ओसवाल, विकास जैन, समीर जैन, राजीव जैन, लुधियान चैप्टर चेयरमैन सुधीर जैन, जीतो लेडिज विंग की चेयरमैन आशिमा जैन, विभा जैन, जीतो यूथ विंग, चंडीगढ़ के चेयरमैन अक्षित जैन, वाइस चेयरपर्सन पल्लवी जैन, चीफ सेक्रेट्री समयक जैन, ज्वाइंट सेक्रेट्री शुभी जैन, अरिहंत जैन, कोषाध्यक्ष विभोर जैन, सह-कोषाध्यक्ष शुभम जैन मौजूद रहे।