Chandigarh News: पंचकूला पुलिस की चारो क्राइम ब्रांच व थाना/चौकी स्तर की टीमों ने पिछले कुछ दिनों में अपराधियों की कमर तोड़ दी है। इस दौरान पंचकूला पुलिस को एक के बाद एक सफलता मिल रही है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया की सक्रिय अगुवाई में पंचकूला जिला को अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जिसमें अब  अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच-26 ने मर्सिडीज कार लूटकांड में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को मढ़वाला बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में अहम सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 2 जुलाई को एक शिकायतकर्ता आरिफ शेख ने थाना सेक्टर-5 में शिकायत दी थी कि 1 जुलाई को वह अपनी मर्सिडीज कार में फूड मार्केट, सेक्टर-5 पंचकूला से मोहाली जा रहा था। माजरी चौक से होते हुए जब वह पीर बाबा सेक्टर-3 पंचकूला पहुंचा तो दो युवकों ने एक गाड़ी से उसकी कार को रोक लिया और उसकी कार में बैठकर जबरदस्ती उसे पिंजौर-नालागढ़ की तरफ ले गए। वहां उसकी मर्सिडीज कार, दो मोबाइल फोन, एक घड़ी व सोने की चेन लूट ली और उसे रास्ते में उतारकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-5 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) ,127(2) ,140(3) , 304, 61(2) व आर्म्स एक्ट की धारा  25 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच क्राइम ब्रांच 26 को सौपी गई।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सुरागों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर तेज़ी से कार्रवाई शुरू की। अंततः 7 जुलाई को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दोनों आरोपियों को मढ़ावाला बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ साबी (उम्र 33 वर्ष) निवासी होशियारपुर, पंजाब और सुखबीर सिंह उर्फ सुखी (उम्र 29 वर्ष) निवासी किरतपुर, जिला रूपनगर, पंजाब के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और इन पर पहले से हत्या की कोशिश, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में कई मामले दर्ज हैं। जिसमें सुखी के खिलाफ ऐसे 4 मामले पंजाब व हिमाचल प्रदेश में दर्ज है व साबी के खिलाफ ऐसे 8 मामले पंजाब व हिमाचल प्रदेश में दर्ज है।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही कर उसके क्रिमिनिल रिकार्ड की सभी एंगल से जांच की जा रही है।  माननीय अदालत में पेश करने पर पुलिस को दोनों आरोपियों का 4 दिन का रिमांड मिला है रिमांड के दौरान लूटी गई कार, मोबाइल, घड़ी और सोने की चेन की बरामदगी के प्रयास किए जाएंये। जिसमें पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी भी जुटाएगी।
“पंचकूला को अपराध मुक्त बनाना सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, बल्कि एक जनसंकल्प है—जिसके लिए पंचकूला पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है। हमारी हर कार्रवाई का उद्देश्य यही है कि आमजन निडर होकर जीवन जी सके। जो भी समाज की शांति को भंग करेगा, वह कानून की सख्त पकड़ में होगा—चाहे वह जितना भी शातिर या संगठित क्यों न हो।
साथ ही यदि किसी भी प्रकार की अपराध या कोई गुप्त जानकारी सांझा करनी है तो आप बेझिझक 8146630006  पर बता सकते है, आपकी पहचान गुप्त रहेगी  ।” डीसीपी क्राइम अमित दहिया