Chandigarh News: पंजाब के लोकल बॉडी मंत्री डॉ. रवजोत सिंह आज बुधवार को मोहाली जिले के डेराबस्सी हलके में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जगहों की चेकिंग की। डीसी कोमल मित्तल और विधायक भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि लोगों को किसी भी स्तर पर दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह 15 दिन के बाद दोबारा चेकिंग करेंगे। अगर इस दौरान जो समस्याएं अब सामने आई है, उन्हें दूर नहीं किया गया तो वह जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।

मंत्री बोले- सारी शिकायतें सही मिली
डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि काफी समय से शिकायतें आ रही थीं कि सफाई उचित नहीं है और सीवरेज ब्लॉक रहता है। इसके बाद वह आज अपनी पूरी टीम को साथ लेकर फील्ड में निकले हैं। इस दौरान उनकी चेकिंग में साफ हो गया कि जो शिकायतें मिली थीं, वह बिल्कुल सही थीं। इस दौरान वह वार्ड नंबर 17 में गए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस समस्या का पक्का हल नहीं निकला।
विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे ग्राउंड में
मंत्री ने कहा कि आज के समय में भी अगर हम लोगों को सीवरेज की दिक्कत से छुटकारा और साफ पानी मुहैया नहीं करवा सकते हैं, तो फिर हमारा कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सारी चीजों का जायजा ले रहे हैं। इससे पहले वह कल फगवाड़ा गए थे, जहां पर सफाई सिस्टम का उन्होंने जायजा लिया था। उन्होंने डीसी काे कहा कि वह खुद इस चीज को देखे।