Chandigarh News: बलटाना पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ व नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों खिलाफ विशेष मुहिंम के तहत नाकेबंदी की गई। यह नाकेबंदी पुलिस ने रात 8 बजे से रात 11 बजे तक चलाई गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों के चलान भी किए गए। यह कार्रवाई बलटाना चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह की अगवाई में की गई। इस दौरान बात करते बलटाना चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया की बलटाना फर्नीचर मार्किट व स्थानीय लोगों की शिकायत आ रही थी के कलगीधर मार्किट में कुछ लोग रात के समय शराब पीकर हुल्लड़ बाजी करते हैं और वाहनों के हॉर्न बजाते हैं। कुछ युवक बुलेट के पटाखे भी बजाते हैं। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने विशेष तौर पर नाकेबंदी कर तीन घंटे चैकिंग की और इस दौरान ट्रिपलिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बैल्ट व बिना कागजों के वाहन चलाने व नियमों का उल्लंघन करने वाले दस लोगों के चलान किए गए है। इस से एक दिन पहले भी एकसाइज विभाग के साथ सांझे तौर पर नाकेबंदी कर वाहनों व नशा तस्करों की चैकिंग की गई थी। उन्होंने बताया की बलटाना पुलिस लोगों की शिकायतों को सुनती है और उसका हल करवाने में विश्वाश भी रखती है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की के यदि कोई भी संदिग्ध या नशा तस्कर दिखाई देता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए। सुचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बलटाना निवासियों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की और बुलेट के पटाखे बजाने वाले युवाओं को ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने बताया की नाकेबंदी करके लोगों को परेशान करने का उनका कोई मकसद नही बल्कि वह लोगों की मदद के यह काम कर रहे हैं, ताकि लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।