Chandigarh News: नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के सौजन्य से जिला रेडक्रास शाखा को सहयोग देकर पंचकूला में चलाई जा रही कलाम एक्सप्रेस विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सेवा में जुटे शिक्षकों एवं फिजियोथेरेपिस्ट को सम्मानित किया। महापौर ने बताया कि इन शिक्षकों एवं फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा शानदार कार्य किया जा रहा। कलाम एक्सप्रेस बच्चों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है, जो विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनके घर-द्वार पर चिकित्सा सुविधाएं एवं भौतिक शिक्षा, शारीरिक शिक्षा उपलब्ध करवाने में सेतु का कार्य कर रही है। कलाम एक्सप्रेस की शुरुआत हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने गत 15 अगस्त 2017 से की थी।
यह प्रोजेक्ट पंचकूला में हरियाणा का ऐसा पहला जिला है, जहां इसको चलाया गया। इस बस में लैपटॉप, पुस्तकालय, खेल व सीखने की किट तथा फिजियोथैरपी से सुसज्जित है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बस पर चढ़ने के लिए रैंप की व्यवस्था की गई है, ताकि बच्चों को सीखने, खेलने व भौतिक शिक्षा में मदद मिल सके। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों व उनके परिवार वालों के साथ संपर्क निश्चित करने के लिए यह बस सप्ताह में छह दिन चल रही है, जिसमें विशेष अध्यापक, फिजियोथेरेपिस्ट व जरूरत पड़ने पर वॉक चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस बस के माध्यम से रूट चार्ट बना कर जिले में लगभग 550 विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को गृह आधारित शिक्षा के साथ-साथ विशेष सुशिक्षित कर रहे हैं। विशेष अध्यापक इन बच्चों के मानसिक विकास, समन्वय व कुछ सीमा तक स्थिरता