(Chandigarh News) लालडू। बाबूराम पहलवान स्पोर्ट्स क्लब अंटाला द्वारा हंडेसरा के निकटवर्ती गांव अंटाला में बाबूराम पहलवान की स्मृति में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की बड़ी संख्या में कबड्डी टीमों ने भाग लिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक अमित बावा ने टूर्नामेंट बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज के सामाजिक परिवेश में इस तरह के खेलों का आयोजन बहुत जरूरी है।
जहां एक ओर खेल आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ाते हैं, वहीं दूसरी ओर खेल युवाओं को प्रगतिशील समाज के निर्माण की ओर अग्रसर होने और नशे के चंगुल से दूर रहने में मदद करते हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बाबूराम पहलवान स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष जग्गी अंटाला ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन टीमों ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता का पहला वर्ष है और उनका क्लब भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा। कबड्डी के मुकाबले देर शाम तक जारी रहे। इस मौके पर कमल अंटाला, अंकित अंटाला, अमन अंटाला, बिल्लू पालवां, हैप्पी बेलपुरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।