(Chandigarh News) पिंजौर। वार्ड 11 हनुमान मंदिर गली में हुई 9 वर्षीय मासूम बच्ची मन्नू की दुखद मृत्यु के बाद आज समाजसेवी सचिन शर्मा, प्रधान – भगत सिंह ग्रुप, पिंजौर ने मौके का निरीक्षण किया और प्रशासन से ठोस व स्थायी समाधान की मांग की।
सचिन शर्मा ने कहा: मैंने स्वयं उस स्थान का दौरा किया जहाँ हादसा हुआ। वहाँ सिर्फ जंगला लगाना इस समस्या का हल नहीं है। असल चुनौती यह है कि गली के ऊपरी हिस्से से जो तेज़ बारिश का पानी आता है, वह सीधे नाले की ओर बहता है जिससे तेज बहाव बनता है। यही बहाव मासूम मन्नू को भी खींच ले गया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्ची नाले में सीधे नहीं गिरी थी, बल्कि बहती हुई चप्पल को पकड़ने के प्रयास में पानी के तेज बहाव के कारण उसमें समा गई।
सचिन शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि केवल प्रतीकात्मक उपाय न किए जाएं, पानी के बहाव को किस प्रकार मोड़ा जाए इस पर विशेषज्ञों के साथ मिलकर योजना बनाई जाए और दुर्घटना-प्रवण स्थानों की पहचान कर स्थायी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए।उन्होंने कहा कि यदि केवल खानापूर्ति के लिए लोहे का जंगला लगाया जाता है तो आने वाले समय में फिर कोई मासूम इस लापरवाही का शिकार हो सकता है।भगत सिंह ग्रुप इस विषय को पूरी गंभीरता से प्रशासन के सामने उठाएगा और ज़मीनी स्तर पर बदलाव के लिए संघर्ष जारी रहेगा।