Chandigarh news: (आज समाज): इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस (आईएसबी) ने हाल ही में अपने मोहाली कैंपस में अपनी फ्लैगशिप वार्षिक कॉन्क्लेव, आईएसबी लीडरशिप समिट (आईएलएस) 2025 का आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव का आयोजन 2026 के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी), पीजीपी प्रो, पीजीपी एमएफएबी क्लासेज़ द्वारा किया गया, जिसमें कॉर्पोरेट लीडर्स, उद्यमियों, और वैचारिक नेतृत्वकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

उन्होंने आईएसबी के विद्यार्थियों के साथ बहुमूल्य जानकारी और विचार साझा किए, ताकि वो तेजी से बदलती हुई दुनिया में नेतृत्व करने के लिए तैयार हो सकें।कॉन्क्लेव का विषय ‘लीडरशिप इन टाईम्स ऑफ चेंज एंड एम्बिग्विटी’ (परिवर्तन और अस्पष्टता के समय में नेतृत्व) था।

एक्सेंचर में मैनेजिंग डायरेक्टर एवं लीड फॉर इंडस्ट्री ग्रुप्स, श्री गणेश रामचंद्रन ने आईएसबी लीडरशिप समिट 2025 में इस विषय पर महत्वपूर्ण संबोधन दिया। उन्होंने आज के व्यवसायों के सामने अप्रत्याशित रूप से हो रहे परिवर्तन के बारे में बताया।

भारत में 15,000 से अधिक प्रोफेशनल्स तक अपना विस्तार करने और एक्सेंचर के ग्लोबल ऑपरेशंस का नेतृत्व करने के अपने अनुभव के बारे में रामचंद्रन ने कहा कि लीडर्स को ब्रेव फ्रेमवर्क में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के व्यवसायिक वातावरण में अनिश्चितता एक स्थायी हिस्सा बन गई है। एसएंडपी 500 कंपनियों का औसत जीवनकाल 33 साल से घटकर एक दशक रह गया है।