Chandigarh News: सरकार के निर्देशों के उलट डेराबस्सी सबडिवीजन सिविल अस्पताल के छह मरीजों को सरकारी पर्ची पर मेडिकल स्टोर्स से मंहगी दवाइयां खरीदते हुए सिविल सर्जन, मोहाली ने पकड़ा। मरीजों के पैसे वापिस कराए गए और दवाइयाें के पैसे एसएमओ से दिलवाए गए। सिविल सर्जन ने जहां एसएमओ से इस बारे स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं इसकी शिकायत सेहत विभाग के डायरेक्टर से भी कर दी है।
जानकारी मुताबिक सरकार ने सरकारी अस्पताल आने वाले हर मरीज से वादा किया है कि उन्हें जरुरत की सारी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध मिलेंगी। यदि कोई दवाई आउट ऑफ स्टॉक भी होती है, अस्पताल के डॉक्टर एसएमओ को पर्ची भेजेंगे जो अस्पताल के फंड से दवाइयां खरीदकर मरीजों को मुफ्त देंगे परंतु ऐसा नहीं हो रहा। मोहाली की सिविल सर्जन डॉ संगीता जैन ने बातया कि इसे लेकर हैल्थ मिनिस्टर की क्लीयरकट डायरेक्शंस हैं। वे खुद भी सरकारी डॉक्टर्स को इस बारे बार बार आगाह कर चुकी हैं परंतु बावजूद इसके मरीजों को मुफ्त दवाइयां देने की बजाय मेडिकल स्टोर्स पर भेजा जा रहा है। उन्हें एसएमओ के पास भेजा जाना चाहिए था जिन्हें सरकार ने दवाइयों के लिए लाखों का फंड मुहैया कराया है।
मौके पर एसएमओ डॉ धर्मिंदर सिंह को बुला लिया गया। उन्हें लताड़ भी लगाई गई। एसएमओ से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है, वहीं पर्ची लिखने वाले डॉक्टर्स के अलावा एसएमओ के खिलाफ एक्शन के लिए सेहत विभाग के डायरेक्टर को भी शिकायत भेजी गई है।