Chandigarh News: गुरसेवा क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर फेज 11 द्वारा आगामी 20 जुलाई (रविवार) को दिन के 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जगतपुरा में पाल डेयरी के निकट एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा। गुरसेवा क्लिनिक के प्रमुख डा. प्रभनूर सिंह ने बताया कि इस मेडिकल कैम्प में मरीजों के ब्लड शुगर, ईसीजी एवं स्पाइरोमीट्री द्वारा छाती व सांस के रोगों की जांच की जायेगी। इसके अलावा सभी मरीजों को विशेषज्ञ डाक्टरों प्रभनूर सिंह, डा. कीर्ति भल्ला और गुरविनीत कौर द्वारा निःशुल्क ओ.पी.डी. सुविधा प्रदान की जायेगी।