Chandigarh news: 19 से 28 दिसंबर तक पंचकूला में लगेगा भव्य स्वदेशी मेला 2025

0
52
Chandigarh news
Chandigarh news: (आज समाज): पंचकूला द्वारा आयोजित होने वाले भव्य स्वदेशी मेला 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के उत्तर क्षेत्र संयोजक डॉ. राजेश गोयल ने की। बैठक में  रजनीश गर्ग,  जिला समन्वयक अरुण गर्ग तथा प्रचार-विस्तार विभाग के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
यह विशाल स्वदेशी मेला 19 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक पंचकूला के शालीमार ग्राउंड (दशहरा मैदान) में आयोजित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी विभागों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियाँ निर्धारित की गईं। सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की और मेले की तैयारी में सक्रिय रूप से जुट गए।

“स्वदेशी ही भविष्य है”—डॉ. राजेश गोयल

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. गोयल ने कहा कि आज पूरे देश में स्वदेशी चेतना नई ऊर्जा के साथ फैल रही है। आने वाला समय निश्चित रूप से स्वदेशी उत्पादों और भारतीय उद्यमिता को नए आयाम देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि यह मेला सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और राष्ट्रभक्ति का विराट संगम होगा। यह उत्सव समाज को स्वदेशी मूल्यों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

हरियाणा में निरंतर चल रहा है स्वदेशी जनजागरण अभियान

स्वदेशी अभियान की जानकारी देते हुए रजनीश गर्ग ने बताया कि पिछले कई महीनों से पूरे हरियाणा के गांवों और शहरों में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्थानीय उत्पादों को अपनाने का संदेश दिया गया है।
मेले के विशेष कार्यक्रम — हर दिन कुछ खास
 अरुण गर्ग ने मेले का विस्तृत कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि:
19 दिसंबर, शाम 4 बजे — मेले का भव्य उद्घाटन
20 दिसंबर — योग शिविर एवं पंजाबी झंकार
21 दिसंबर — निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वदेशी संकल्प महायज्ञ, “नारी तू नारायणी” कार्यक्रम
22 दिसंबर — “रामानुजन दिवस”, शाम को “एक शाम वीरांगनाओं के नाम”
23 दिसंबर — किसान सम्मेलन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा
25 दिसंबर — रक्तदान शिविर, तुलसी पूजन, “एक शाम अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन
26 दिसंबर — वीर बाल दिवस विशेष कार्यक्रम
बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम भारत माता की विशेष आरती मेले का मुख्य आकर्षण रहेगी।
सैकड़ों आकर्षण—संस्कृति, कला, उद्यमिता और मनोरंजन का संगम

डॉ. गोयल ने बताया कि मेले में निम्न प्रमुख आकर्षण होंगे:

स्वदेशी रोजगार मेला
उद्यमिता प्रोत्साहन दिवस
युवा महोत्सव
बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएँ
“एक शाम सनातन के नाम”
पंजाबी नाइट, हरियाणवी नाइट, भोजपुरी स्टार नाइट
जन स्वास्थ्य जागरूकता दिवस
विचार गोष्ठियाँ और संतों के प्रवचन
“पंचकूला गौरव एवं प्रेरक व्यक्तित्व” सम्मान
कला मंडप, भोजन प्रांगण, मनोरंजन झूले
सेल्फी प्वाइंट व बच्चों का विशेष खेल क्षेत्र
भारत माता मंदिर और सेवा मंडप
नागरिकों से मेले में शामिल होने की अपील
हरेंद्र मलिक ने स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से पंचकूला तथा आसपास के क्षेत्रों के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस महोत्सव में बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और भारतीय संस्कृति को मजबूती देने में योगदान दें।
इस अवसर पर जिला संयोजक अरुण गर्ग, हरिंदर मलिक, विनीत वर्मा, राजीव, अमित अग्रवाल, सुल्तान सिंह, जसवीर गोयत सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।