• युवाओं के लिए कौशल विकास बेहद जरूरी:मनोज सोनकर

(Chandigarh News) चंडीगढ़। आज समाज : चंडीगढ़ की बाहरी आवासीय कालोनियों में रहने वाले युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में निपुण बनाने के उद्देश्य से मौली जागरां कालोनी में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा प्रयोग फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से जरूरतमंद बच्चों के लिए मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोला गया। इस केंद्र का उदघाटन निगम पार्षद मनोज सोनकर ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के लिए कौशल विकास बेहद जरूरी है।

कंप्यूटर प्रशिक्षण आज के समय की सबसे अधिक मांग है

एफपीएआई व प्रयोग फाउंडेशन ने यहां के बच्चों की जरूरत को पूरा करते हुए कंप्यूटर सेंटर खोलकर उन्हें वर्तमान समय की मांग के अनुसार तैयार करने का जो बीड़ा उठाया है,वह प्रशंसनीय है। इस अवसर पर बोलते हुए एफपीएआई पंचकूला की अध्यक्ष अनिता बतरा ने कहा कि कंप्यूटर प्रशिक्षण आज के समय की सबसे अधिक मांग है। यहां बच्चे दसवीं तथा बाहरवीं पास करने के बाद करियर कांउसलिंग के अभाव में रहते थे।

मुफ्त कंप्यूटर सेंटर शुरू होने से उन्हें अब नई दिशा मिलेगा। प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा इससे पहले पंचकूला के गांव मानकटबरा, बुढनपुर समेत कई जगह विद्यार्थियों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। मोतिया ग्रुप के सहयोग से संचालित मौली जागरां केंद्र में कंप्यूटर सीखने के लिए 20 बच्चों ने नाम दर्ज करवाया है, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं।

एफपीएआई के महाप्रबंधक मनोज गर्ग ने बताया कि प्रयोग फाउंडेशन के साथ मिलकर यहां पहले से ही मुफ्त सिलाई केंद्र भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा लड़कियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां ब्यूटी पार्लर का कोर्स भी करवाया जाता है। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज शिवांगी बंसल, चंडीगढ़ यूनिट के अध्यक्ष नितेश महाजन, जसज्योत सिंह अलमस्त, एफपीएआई की केंद्र प्रभारी पूनम शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Chandigarh News : गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्रों ने अपना परचम लहराया