Chandigarh News:  उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाले सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पंचकूला जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में पांच स्थानों से यमुनानगर के लिए अभ्यर्थियों को ले जाने के लिए बसें रवाना होंगी। इसके साथ ही बाहर से परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को सेक्टर-5 स्थित पंचकूला बस स्टेंड से फीडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक पंहुचाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने वीरवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट/फ्लाईंग स्क्वाॅर्ड, केंद्र अधीक्षकों, एचएसएससी के प्रतिनिधियों और परीक्षा को फुलप्रुफ तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए एचएसएससी के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल

उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी को भी मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ना केवल परीक्षार्थियों बल्कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व अधिकारी भी मोबाईल परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगे।

परीक्षा केंद्र के आस पास लागू रहेगी धारा 163

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि दोनों दिन कोचिंग सेेंटर व फोटोस्टेट की दुकाने बंद रहेगी।

बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए पंचकूला बस स्टेंड से उपलब्ध होगी फीडर बस सेवा

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला से परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए पहली शिफ्ट के लिए कालका और मोरनी से 4 बजे तथा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी से 4.30 बजे रवाना होंगी। दूसरी शिफ्ट के लिए कालका व मोरनी से 9 बजे तथा पंचकूला, रायपुररानी और बरवाला से 9.30 बजे बसे रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों के लिए पंचकूला सेक्टर-5 स्थित बस स्टेंड से फीडर बस सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए 108 बसों की व्यवस्था की गई है।

बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए फीडर बस सर्विस के रूट इस प्रकार रहेंगे
रूट नंबर-1 आंदले पब्लिक स्कूल सेक्टर-9 पंचकूला
डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8
डीसी माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7

रूट नंबर-2 बीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-12
सार्थक गर्वमेंट स्कूल सेक्टर-12ए
ब्रीलेंस वल्र्ड स्कूल सेक्टर-12

रूट नंबर-3 भवन विद्यालय सेक्टर-15
राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15
न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15
रूट नंबर-4 सीएलडीएवी स्कूल सेक्टर-11
मानव मंगल स्कूल सेक्टर-11

रूट नंबर-5 दून पब्लिक स्कूल सेक्टर-21
जीएम संस्कृति स्कूल सेक्टर-20
दा गुरुकुल स्कूल सेक्टर-20

रूट नंबर-6 राजकीय हाई स्कूल सेक्टर-17
सेंट सोल्जर डिवाइन स्कूल सेक्टर-16
ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16

रूट नंबर-7 जीएम संस्कृति स्कूल सेक्टर-26
राजकीय पाॅलटेक्निक स्कूल सेक्टर-26
डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-25

रूट नंबर-8 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7
हंसराज पुलिस पब्लिक स्कूल सेक्टर-6
मोतीराम आर्या स्कूल सेक्टर-7

रूट नंबर-9 जिनेंद्रा पब्लिक स्कूल सेक्टर-1
सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4
जिनेंद्रा गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-1
राजकीय पीजी काॅलेज सेक्टर-1

रूट नंबर-10 शिशु निकेतन एमडीसी सेक्टर-15
वैली पब्लिक स्कूल एमडीसी सेक्टर-4

रूट नंबर-11 राजकीय गल्र्स काॅलेज सेक्टर-14
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-19

बैठक में डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम पंचकूल चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।