Chandigarh News:  14 मई स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने चंडीगढ से वीडियों कांफे्रंसिंग के माध्यम से प्रदेश में लिंगानुपात बढाने को लेकर सभी जिला उपायुक्तों से बातचीत की। उन्होने अपने अपने जिलों में एमटीपी किट की बिक्री व लिंगानुपात की जांच को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिए।

इसके उपरांत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने बताया कि जिले में सेक्स रेशों बढाने के लिए सभी को मिलकर गंभीरता से काम करने की जरूरत है। अवैध अल्ट्रासाउंड, अर्बाशन, एमटीपी किट बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी को और बढाए व सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला जिला प्रदेश में अप्रैल-2025 की रिपोर्ट के अनुसार सेक्स रेशों में दूसरे नंबर पर है, जिला में लिंगानुपात 1000-966 है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को और मेहनत कर जिले को प्रदेश का नंबर वन जिला बनाने की अपील की।

उन्होने सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार को स्लम बस्तियों, भठ्टों में जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश दिए और सही तरीके से गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के भी निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि जिले में एमटीपी किट की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए छापेमारी को बढाने व दवाइयों की दुकानों की भी माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने जिन गांवों में सेक्स रेशों कम है, उन पर विशेष रूप से फोक्स करने व आशा वर्कर व आंगनवाॅडी वर्करों के माध्यम से सहेली नियुक्त करके माॅनटरिंग करने के निर्देश दिए।