Chandigarh news: दीपक गर्ग ने सेक्टर 21 की समस्याओं के उठाए मुद्दे

0
57
Chandigarh news
Chandigarh news: (आज समाज): हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने आज पंचकूला में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया।
बैठक में कुल 11 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में वहीं पर कर दिया गया।
इस अवसर पर ग्रिवेन्स समिति के सदस्य दीपक गर्ग ने अपने वार्ड से जुड़ी दो प्रमुख समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। उन्होंने बताया कि उनके सेक्टर में कुछ मकानों के सामने सड़क और गलियों का निर्माण अधूरा है, जिसे जल्द पूरा करवाया जाए। इसके अलावा, उन्होंने पार्कों की मेंटेनेंस को लेकर नगर निगम और पीएमडीए (PMDA) के बीच जिम्मेदारी को स्पष्ट करने की मांग की।
दीपक गर्ग ने बताया कि जब भी पार्कों की देखरेख की बात की जाती है, तो पीएमडीए अधिकारी इसे नगर निगम का विषय बताते हैं, जबकि नगर निगम अधिकारी इसे पीएमडीए के अंतर्गत बताते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस पर मंत्री विपुल गोयल ने नगर निगम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी पार्कों की जिम्मेदारी नगर निगम अपने अधीन लेकर उनकी नियमित देख रख व मेंटेनेंस सुनिश्चित करे। दीपक रखना कहा कि मंत्री विपुल गोयल के अर्थक प्रयासों से पंचकूला  की समस्याओं का समाधान निरंतर हो रहा है उन्होंने पिछली बार जो मुद्दा ग्रीवेंस समिति की बैठक में उठाया था उसका समाधान होने पर तह दिल से धन्यवाद भी किया
मंत्री ने दीपक गर्ग द्वारा उठाए गए दोनों मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।