Chandigarh News: पर्यावरण बहाली और टिकाऊ शहरी विकास की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाते हुए क्रेडाई हरियाणा ने वन विभाग, हरियाणा सरकार के साथ मिलकर मातृ वन पहल के तहत एक विशाल  स्तर का पौधारोपण अभियान शुरू किया है।
गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच अरावली पट्टी के साथ चलने वाले इस अभियान का लक्ष्य अरावली रेंज के नाजुक पारितंत्र का कायाकल्प करना और शहरी गुरुग्राम के ह्रदय में एक हरे-भरे क्षेत्र का सृजन करना है। क्रेडाई हरियाणा के बैनर तले 20 अग्रणी रीयल एस्टेट डेवलपर्स स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर 150 एकड़ भूमि अपनाने के लिए एकजुट हुए हैं।
इस पौधारोपण अभियान में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री भूपेंदर यादव, हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह और हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक विनीत कुमार गर्ग सहित कई नामी हस्तियों की भागीदारी देखने को मिल रही है।
क्रेडाई हरियाणा के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि यह मातृ वन पौधारोपण अभियान, हरित  शहरी विकास के प्रति क्रेडाई हरियाणा की मजबूत प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। वन विभाग के गठबंधन में और 150 एकड़ भूमि अपनाने वाले 20 अग्रणी डेवलपर्स के सहयोग से हम अरावली पारितंत्र का कायाकल्प करने और भावी पीढ़ियों के लिए एक स्थायी हरित विरासत का सृजन करने की दिशा में काम कर रहे हैं। यह पहल प्रभावशाली पर्यावरणीय कार्य को गति देने में सार्वजनिक-निजी साझीदारी को रेखांकित करती है।