Chandigarh news: (आज समाज): क्षेत्र के लंबे समय से उपेक्षित पड़े रेलवे अंडर ब्रिज से सुभाष नगर तक की सड़क का निर्माण कार्य आज पार्षद दर्शना रानी एवं समस्त कांग्रेस नेतृत्व के निरंतर प्रयासों से शुरू हुआ। पार्षद दर्शना रानी ने बताया कि कई सालों से यह सड़क टूटी होने के कारण लोगों और दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के दिनों में पानी भर जाना, वाहनों का फिसलना, रोज़ाना जाम लगना और पैदल चलने तक में दिक्कतें आना लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका था।
उन्होंने कहा कि हमसे मिलने आने वाले हर व्यक्ति, दुकानदार और स्थानीय निवासी की पहली मांग यही थी कि इस सड़क को तुरंत दुरुस्त करवाया जाए। आज उनका यह इंतज़ार खत्म हुआ है। कांग्रेस पार्टी जनता की समस्याओं को टालती नहीं हल करके दिखाती है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो ने कहा कि यह सड़क मनीमाजरा की लाइफ़लाइन है। बीजेपी प्रशासित सिस्टम ने इसे सालों तक लटकाए रखा। कांग्रेस ने लोगों की आवाज़ को ताकत दी और दबाव बनाकर आखिरकार काम शुरू करवाया। यह विकास नहीं, बल्कि लोगों का हक़ है और कांग्रेस उनका यह हक़ दिलाकर रहेगी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा, प्रदेश सचिव उर्वशी शर्मा, प्रदेश सचिव इमरान मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष शाम सिंह, वरिन्द्र शर्मा बॉबी, दीपक विक्की,बुआ सिंह, आरिफ हुसैन, एस.एस. परवाना, भारत भूषण गोयल, प्रदीप पंडित, सतीश कुमार,गुलशन संजू, रामप्रकाश चौधरी, अभिजीत सैनी,गंगा बिशन गुप्ता,राजबीर सिंह भारतीय, परमजीत कौर पम्मी, सुनीता, सुभाष धीमान, अनमोल बिट्टा, तरसेम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।