Chandigarh News: चंडीगढ़ पीजीआई के प्रोफेसर रविंद्र खैवाल को रिसर्च में अच्छे काम के लिए स्कॉलर GPS-2024 की ओर से अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है। यह सम्मान दुनिया के सबसे अच्छे वैज्ञानिकों को उनके काम के आधार पर दिया जाता है। उन्हें दुनिया के टॉप 0.05% वैज्ञानिकों में जगह दी गई है। यह सम्मान उन्हें उनके पर्यावरण और जनस्वास्थ्य रिसर्च के अच्छे काम, असर और गुणवत्ता के आधार पर दिया गया है।
स्कॉलर GPS दुनिया भर के 3 करोड़ से ज्यादा वैज्ञानिकों की रैंकिंग करता है और यह रैंकिंग उनके रिसर्च के आधार पर की जाती है।
प्रोफेसर खैवाल ने अब तक 170 से ज्यादा रिसर्च पेपर लिखे हैं, जिन्हें दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने 17 हजार से ज्यादा बार पढ़ा और अपने काम में इस्तेमाल किया है। उनका H-Index 61 है, जो किसी वैज्ञानिक के काम के प्रभाव को दिखाता है।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भी उन्हें दुनिया के टॉप 1% पर्यावरण वैज्ञानिकों में गिना है। भारत में उन्हें नंबर 1 और मौसम और वायुमंडलीय विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया में 130वां स्थान मिला है।