Chandigarh News: भाजपा की नवगठित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को ज़िले और प्रदेश के तमाम राजनीतिक, गैर राजनीतिक व्यक्तियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा बधाई एवं शुभकामना सन्देश देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बरवाला इकाई के वरिष्ठ भाजपा नेता देशराज पोसवाल, बलबीर शर्मा, महामंत्री दविन्द्र शर्मा, बृज भूषण एवं अन्य मंडल पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पंचकमल में नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया एवं नई टीम के गठन के लिए जिला अध्यक्ष अजय मित्तल को बधाई दी। इस मौके पर देशराज पोसवाल व अन्य नेताओ ने गत सप्ताह अख़बार में छपी उस खबर का खंडन किया जिसमे कहा गया था की बरवाला ग्रामीण क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नवगठित जिला टीम की चयन प्रक्रिया से नाराज़ है। पोसवाल ने कहा, उन्हें एवं अन्य पदाधिकारियों को पार्टी की बरवाला इकाई की मासिक बैठक के लिए बुलाया गया था परन्तु कार्यकर्ताओ की राय लिए बगैर अखबारों में इस प्रकार की झूठी एवं भ्रामक खबर दे दी गयी। पोसवाल एवं अन्य नेताओ ने उक्त खबर का पुरज़ोर खंडन एवं कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी प्रोपेगैंडा चलाना गलत है। भाजपा की नई टीम में हर वर्ग और क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा गया है और बरवाला इकाई के सभी कार्यकर्ता मज़बूती से संगठन के साथ है।