Chandigarh News: ज़ीरकपुर की सुखना कॉलोनी में शनिवार को एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 31 वर्षीय सुषमा देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष 9 फरवरी को हरियाणा के कैथल निवासी विशाल के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। मृतका के भाई आदित्य कुमार ने थाना ज़ीरकपुर में बयान देकर आरोप लगाया है कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष की ओर से लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
आदित्य कुमार ने पुलिस को बताया कि विवाह के कुछ दिन बाद ही सुषमा के पति विशाल, सास सोना देवी और देवर कुशाल द्वारा दहेज में कार लाने की मांग की जाने लगी। इसको लेकर सुषमा को आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। जब यह सब अधिक बढ़ गया, तो परिवार ने सुषमा को अपने घर हरियाणा ले आया, लेकिन कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के निवेदन पर उसे दोबारा ज़ीरकपुर भेज दिया गया।
21 जुलाई को भाई आदित्य, मां प्रकाशो देवी और पत्नी सोनिया के साथ सुषमा को त्योहार का सामान देने ज़ीरकपुर पहुंचे। वहां सुषमा ने उन्हें फिर से बताया कि उसे ससुराल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। परिवार ने उसे समझाया और लौट आए।
शनिवार दोपहर करीब 12:25 बजे आदित्य की पत्नी ने सुषमा की सास को किसी कार्य से फोन किया, जहां सास ने गुस्से में कहा कि “सुषमा मर गई है”। यह सुनते ही परिवार के लोग ज़ीरकपुर पहुंचे, जहां देखा कि सुषमा घर के कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके सिर के पीछे चोट का निशान था और पैरों में चप्पलें पहनी हुई थीं।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुषमा की रात में हत्या कर दी गई और सुबह फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया। मृतका के भाई आदित्य ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी साज़िश के तहत किया गया हत्या का मामला है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की गई। मृतका की पहचान परिवारजनों से करवाई गई और शव को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। पोस्टमॉर्टम 28 जुलाई को करवाया जाएगा। थाना ज़ीरकपुर के एएसआई बलराज सिंह के अनुसार, मृतका के भाई की शिकायत के आधार पर पति विशाल, सास सोना देवी और देवर कुशाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 बीएनएसएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस ने एफआईआर की प्रतियां इलाका मजिस्ट्रेट और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी हैं तथा जांच जारी है।