Chandigarh News: शुक्रवार को कांग्रसी पार्षद शहर के रुके हुए विकास कार्यों की शिकायत लेकर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के दफ्तर पहुंचे, लेकिन दफ्तर में कोई अधिकारी मोजद नही था। जबकि कांग्रसी यूथ नेता व पार्षद उदयवीर ढिल्लों ने कहा की आज तो वह इओ से दो बजे का टाइम लेकर मिलने के लिए आए थे, लेकिन आज भी वह सीट पर नहीं मिले।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया के पिछले कई दिनों से वह शहर के विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अधिकारियों से मिलने की कोशिश कर रहे है। पर कोई अधिकारी अपनी सीट पर मौजूद नहीं मिलता है। इस दौरान आरोप लगाते हुए उदय वीर ढिल्लों ने कहा के पिछले एक साल से ज्यादा समय हो प्रसाशक लगे को गया है, लेकिन शहर में एक भी विकास कार्य नजर नही आ रहा है। जबकि पहले यह लोग शोर मचाते थे के प्रधान विकास कार्य नही होने दे रहा है।

सरकार शुरआती दो वर्ष इन्होने यहीं ढिंढोरा पीटा है। लेकिन अब तो पिछले एक साल से सारी पावरें उनके हाथ में है फिर क्यों एक भी काम नही हुआ है। शहर में जगह जगह पानी भरा हुआ है, सड़के टूटी हुई है, जगह जगह सीवरेज ओवर फ्लो हो रहा है। लोग विकास कार्यों को लेकर परेशान है। लेकिन सरकार बिलकुल भी लोगों की आवाज नही सुन रही है और हर तरफ भ्र्ष्टाचार का बोल बाला है।

ढिल्लों ने आरोप लगाया के पिछले एक साल में एक भी हॉउस की मीटिंग नही की गई है। बिना मते डालें करोड़ो रूपये के बजट पास कर दिया गया है। जोकि संदेह के घेरे में हैं। उदयवीर ढिल्लों ने यह भी कहा के जो कार्य उनके समय में पास किए गए थे वह भी आज तक नहीं हुए है।

उलटा वहीं मते दुबारा डालकर घपलेबाजी की जा रही है। पैसे खर्च दिखाए जा रहे हैं लेकिन विकास कहीं भी नजर नही आ रहा है। इस दौरान बात करते हुए उदयवीर ने कहा सोमवार के बाद हरेक वार्ड में जाकर लोगों से विकास कार्यों को बारें में पूछा जाएगा और सरकार व अधिकारियों की पोल खोली जाएगी। इस मौके पर उनके साथ अलग-अलग वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे।