Chandigarh News: रविंदर तोमर ने नशे के खिलाफ पैदल बुग्गी यात्रा हरियाणा के गांव सफीदों से हरिद्वार और हरिद्वार से चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास तक शुरू की रविंदर गांव गांव से होते हुए बरवाला हाईवे पर पहुंच गए हैं उनका कहना है कि मेरा एक ही मकसद है युवाओं को नशे से दूर रखा जाए और मुख्यमंत्री ने अभी तक शराब के 1100 ठेके बंद कर आए हैं इसीलिए मैं हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुख्यमंत्री निवास पर जाऊंगा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को 22 तारीखको गंगाजल देकर धन्यवाद करूंगा साथ ही इसके बाद अगली यात्रा शुरू करूंगा गांव से होते हुए लोगों को जागरूक करना मेरा काम है इसलिए मैं नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक कर रहा हूं कि नशे से जितना ज्यादा बचोगे उतना ज्यादा ठीक रहेगा। फोटो वीडियो जतिंदर शर्मा